14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किस पाकिस्तानी गेंदबाज से Rohit Sharma को लगता है डर? कप्तान ने खुद किया खुलासा

रोहित शर्मा ने अमेरिका में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया इस कार्यक्रम में रोहित शर्मा से पूछा गया कि उन्हें किस पाकिस्तानी गेंदबाज से डर लगता है. इस पर हिटमैन ने बड़ा बयान दिया है.

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. हालांकि इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. वहीं अपने इस रेस्ट के दौरान रोहित शर्मा फिलहाल अमेरिका में अपना समय बिता रहे हैं. इसी बीच रोहित शर्मा ने एक कार्यक्रम में भाग लिया इस कार्यक्रम में रोहित शर्मा से पूछा गया कि उन्हें किस पाकिस्तानी गेंदबाज से डर लगता है. इस पर हिटमैन ने बड़ा बयान दिया है.

किस पाकिस्तानी गेंदबाज से रोहित शर्मा को लगता है डर

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला एशिया कप 2023 के दौरान होना है. इस महामुकाबले से पहले अमेरिका पहुंचे रोहित शर्मा से पत्रकारों ने एक समारोह में यह सवाल किया कि आखिर उन्हें पाकिस्तान के किस गेंदबाज से डर लगता है. इस सवाल पर रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. रोहित शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान टीम में हर गेंदबाज अच्छे हैं. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. वहां के हर गेंदबाज समान रूप से अच्छे हैं. मैं किसी एक खिलाड़ी का चयन नहीं करूंगा. यह बड़ा विवाद पैदा करता है. जब मैं एक नाम लूंगा तो दूसरे को अच्छा नहीं लगेगा. दूसरे का लूंगा तो तीसरे को अच्छा नहीं लगेगा. मुझे लगता है सारे ही अच्छे हैं.

रोहित ने कहा हमें वर्ल्ड कप जीतने की पूरी उम्मीद

अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच खेलने पहुंचे रोहित के हवाले से आईसीसी ने कहा, ‘यह बहुत सुंदर है और उम्मीद है कि हम इसे जीतेंगे.’ टूर्नामेंट भारत के दस शहरों में पांच अक्टूबर से खेला जायेगा. रोहित ने कहा, ‘मुझे पता है कि हम मैदान पर हमें जबर्दस्त समर्थन मिलेगा. यह विश्व कप है और हर किसी को इसका इंतजार रहता है . भारत में यह 12 साल बाद हो रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘पिछली बार हमने 2011 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी. हमने 2016 में 20 ओवरों का विश्व कप खेला लेकिन वनडे विश्व कप देश में 12 साल बाद हो रहा है. लोग काफी रोमांचित हैं और अभी से हाइप बननी शुरू हो गई है.’ विश्व कप की अपनी यादों के बारे में रोहित ने कहा, ‘भारत ने 2003 में फाइनल तक अच्छा खेला. सचिन तेंदुलकर ने इतने रन बनाये . फिर 2007 विश्व कप में हम पहले दौर से बाहर हो गए.’

2011 हम सभी के लिये यादगार विश्व कप रहा

रोहित ने आगे कहा, ‘2011 हम सभी के लिये यादगार विश्व कप रहा. मैंने घर पर हर मैच, हर गेंद देखी. दो तरह के भाव थे. एक तो टीम में नहीं होने का दुख था और मैंने तय किया था कि मैं नहीं देखूंगा. दूसरा भारत के शानदार प्रदर्शन की खुशी थी.’ रोहित ने 2019 विश्व कप में पांच शतक लगाये. उन्होंने कहा, ‘मैने 2015 और 2019 विश्व कप खेला. यह शानदार अनुभव था. हम सेमीफाइनल तक पहुंचे लेकिन फाइनल नहीं खेल सके. अब विश्व कप फिर भारत में है और हम पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘विश्व कप में हर दिन नया है और नयी शुरूआत करनी है. यह टेस्ट क्रिकेट नहीं है जिसमें एक दिन आपका पलड़ा भारी है तो अगले दिन भी जारी रहेगा.’

वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला

7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली

8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई

9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला

11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

12 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद

13 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ

14 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

14 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई

15 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ

17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला

18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे

20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई

21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ

22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई

25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली

26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे

31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे

2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई

3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ

4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद

4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता

6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली

7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई

8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे

9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद

11 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु

12 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

12 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे

15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई

16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता

19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद

Also Read: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ ‘करो या मरो’ का मुकाबला खेलने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें