19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का ब्रह्मास्त्र तैयार, भारत का ये खिलाड़ी पड़ेगा विरोधी पर भारी

भारतीय टीम की विजय रथ तेजी से आगे के तरफ बढ़ती जा रही है. भारतीय टीम इस साल खेले जा रहे विश्व कप में विजय होने की प्रबल दावेदारी पेश कर रही है. भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ है. इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने अपना ब्रह्मास्त्र तैयार कर लिया है.

विश्व कप में भारतीय टीम की विजय रथ काफी तेजी से चल रही है. भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 अभियान में अभी तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है. कीवी टीम जीत का चौका लगाकर रोहित ब्रिगेड को टक्कर देने उतरी. इस मुकाबले में हिटमैन दो बदलाव के साथ मैदान में उतरे और न्यूजीलैंड को मात देकर इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में मोहम्मद शमी पर दांव खेला, जिन्होंने आते ही पंजा खोल दिया. वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी के पंच की कहानी कोई नई नहीं है बल्कि 4 साल पहले भी उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी टीमों में खौफ का इंजेक्शन लगा दिया था. भारत पांच जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ है. इस मुकाबले से पहले टीम में शमी का आना एक शुभ संकेत है. शमी वो महारथी हैं जिन्होंने साल 2019 में खेले गए विश्व कप में इस टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने इस टीम के खिलाफ भी पंजा खोला था.

विश्व कप 2019 में शमी ने किया था शानदार प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2019 का 38 वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच था और इंग्लैंड की टीम भारत पर पूरी तरह से हावी थी. जॉनी बेयरस्टो शतक ठोककर ताबड़तोड़ अंदाज में दिखाई दे रहे थे, जिनके सामने भारत की शक्तियां फेल नजर आ रही थी. लेकिन फिर आए मोहम्मद शमी जिन्होंने बेयरस्टो समेत पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. हालांकि, इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने शतक जड़ा, इनके शतक के बावजूद भारतीय टीम इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 338 रनों के लक्ष्य का पीछा ना कर सकी थी.

विश्व कप में शमी करते हैं कमाल

शमी भारतीय टीम के घातक गेंदबाज में से एक हैं. कई दफा अपने दम पर शमी मैच का रुख बदल देते हैं. विश्व कप 2019 में मोहम्मद शमी ने अपने सर हैट्रिक मैन का ताज लगा लिया था. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी. इस साल शमी को शुरुआती चार मुकाबलों में तरजीह नहीं दी गई. लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने पंजा खोल दिया. अब इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा उन्हें बाहर करने की गलती नहीं करेंगे. शमी से पहले बल्लेबाजी में गहराई के चलते शार्दुल ठाकुर को टीम में प्राथमिकता दी जा रही थी लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके. भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक नाजुक नजर आई है. टीम को चार मैच में से महज एक जीत मिली है और प्वाइंट्स टेबल में ये चैंपियन टीम सबसे नीचे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें