23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को दिया कोचिंग मंत्र, कप्तान रोहित शर्मा ने किया खुलासा

रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का पहला नियम यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बीच कोई संवादहीनता न हो. द्रविड़ अपने टीम के किसी भी खिलाड़ी को आपस में विवाद करते देखना नहीं चाहते.

भारत के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलासा करते हुए कई बातें बताई. रोहित ने जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. 2021 में टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो गया, जिसके बाद राहुल द्रविड़ को भारत का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. द्रविड़ की नियुक्ति रोहित को सभी प्रारूपों में भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने से कुछ महीने पहले हुई थी.

रोहित शर्मा ने कही यह बात

रोहित ने खुलासा किया कि मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का पहला नियम यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बीच कोई संवादहीनता न हो. द्रविड़ अपने टीम के किसी भी खिलाड़ी को आपस में विवाद करते देखना नहीं चाहते. उनका मानना है कि यदि खिलाड़ी आपस में एक दूसरे से विवाद करते हैं और आपस में बातचीत बंद रखते हैं तो इसका असर सिर्फ उनके खेल पर ही नहीं बल्कि पूरी टीम पर पड़ता है.

Also Read: India vs Pakistan: रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली के क्लब में हो सकते हैं शामिल

मेरे मन में द्रविड़ के लिए काफी सम्मान

बेहतर बल्लेबाज होने के साथ ही साथ रोहित में कई प्रकार की खूबियां भी है. वह अपने वर्तमान में जीना ज्यादा पसंद करते हैं. रोहित शर्मा ने बातचीत के दौरान कहा कि मेरे मन में राहुल द्रविड़ के लिए बहुत सम्मान है. सबसे पहले तो वो एक बहुत ही समझदार व्यक्ति हैं और दूसरी बात यह है कि वह जाहिर तौर पर एक क्रिकेटर हैं. उनका मानना है कि आपको पहले एक अच्छा इंसान बनने की जरूरत है और फिर एक क्रिकेटर, फुटबॉलर, डॉक्टर आदि.

वर्तमान में जीना पसंद है : रोहित शर्मा

100 टेस्ट खेलने की इच्छा के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा कि वह लंबे समय पर पाने वाले लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय वर्तमान में रहना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं जो बहुत दूर की नहीं सोचता है. मेरे लिए, एशिया कप और विश्व कप प्राथमिकता है. अभी मैं एशिया कप पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. हम देखेंगे कि उसके बाद क्या होता है. मैं अपने पुराने खेले गए मैचों को नहीं भूलता हूं. मैंने पुराने मैचों में कैसा प्रदर्शन किया है, मैं उससे सीखने की कोशिश करता हूं. मेरा मकसद भविष्य के बजाय इस पर ध्यान केंद्रित करना है कि मैं अभी क्या कर रहा हूं. रोहित अब तक लंबे प्रारूप में 52 मैच खेल चुके हैं.

Also Read: एशिया कप 2023: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का यह बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे

दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान का एशिया कप का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए. बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी का एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका. अब 10 सितंबर को दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इसके लिए एक रिजर्व डे भी रखा है. इसके अलावा फाइनल को छोड़कर किसी और मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है.

रोहित-कोहली से काफी उम्मीदें

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रोहित और विराट जैसे बल्लेबाजों से भारत को काफी उम्मीदे होंगे. पहले मुकाबले में रोहित 22 गेंद पर केवल 11 रन ही बना पाए, जिसमें दो चौके शामिल थे. वहीं विराट का बल्ला भी सही से नहीं चला. नेपाल के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी भारतीय टीम ने शानदार 10 विकेट से जीत दर्ज की. नेपाल के खिलाफ रोहित ने कप्तानी पारी खेली. एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ रोहित ने 59 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए..नेपाल को हराकर भारत सुपर-4 चरण के लिए क्वालीफाई कर गया.

Also Read: भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2023: हेड टू हेड रिकॉर्ड, जीत की संभावनाएं और बहुत कुछ, जानें…

एशिया कप में भारत की टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • ईशान किशन (विकेटकीपर)

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • हार्दिक पंड्या

  • रवींद्र जडेजा

  • शार्दुल ठाकुर

  • कुलदीप यादव

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद सिराज

  • अक्षर पटेल

  • सूर्यकुमार यादव

  • प्रसिद्ध कृष्णा

  • तिलक वर्मा

  • मोहम्मद शमी

एशिया कप में पाकिस्तान की टीम

  • फखर जमान

  • इमाम-उल-हक

  • बाबर आजम (कप्तान)

  • मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)

  • आगा सलमान

  • इफ्तिखार अहमद

  • शादाब खान

  • मोहम्मद नवाज

  • शाहीन अफरीदी

  • नसीम शाह

  • हारिस रऊफ

  • फहीम अशरफ

  • मोहम्मद हारिस

  • मोहम्मद वसीम जूनियर

  • अब्दुल्ला शफीक

  • सऊद शकील

  • उसामा मीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें