India vs South Africa : बीसीसीआई (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बुधवार को भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी. जिसमें 18 खिलाड़ियों को दौरे के लिए टीम में जगह दी गयी है. जबकि चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के रूप में रखा गया है.
बीसीसीआई ने बुधवार को दो बड़ी घोषणा भी की, जिसमें रोहित शर्मा को विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह वनडे टीम का कप्तान बनाया गया. दूसरा टेस्ट टीम की उपकप्तानी से अजिंक्य रहाणे को हटाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नया उपकप्तान बनाया गया.
बीसीसीआई की इस घोषणा के बाद विराट कोहली अब केवल टेस्ट टीम के कप्तान रह गये हैं. टीम इंडिया में रोहित शर्मा का कद बढ़ गया है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. टी20 और वनडे टीम की जहां कप्तानी करेंगे, वहीं टेस्ट में बतौर उपकप्तान टीम में शामिल रहेंगे.
Also Read: BCCI AGM: बीसीसीआई की बड़ी घोषणा, अब 65 की उम्र में रिटायर करेंगे मैच अधिकारी और सहयोगी स्टाफ
टीम इंडिया में लगातार घट रहा है विराट कोहली का कद
जब महेंद्र सिंह धोनी युग का टीम इंडिया में अंत हो रहा था, तो उस समय विराट कोहली का लगातार कद बढ़ता जा रहा था. लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. विराट कोहली का टीम इंडिया में कद लगातार कम होता जा रहा है. पहले टी20 टीम की कप्तानी उन्हें छोड़नी पड़ी, फिर वनडे से कप्तानी छीन ली गयी. अब उनके पास केवल टेस्ट टीम की कप्तानी रह गयी है.
विराट कोहली पर बढ़ता जा रहा दबाव
भारतीय टीम ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे में धमाकेदार जीत दर्ज की थी, लेकिन विराट कोहली की अगुआई में नहीं बल्कि उस समय कप्तान अजिंक्य रहाणे थे. उस दौरे में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की हालत काफी खराब हो चुकी थी. टीम इंडिया को कंगारुओं ने अपने घर पर दबोच लिया था. लेकिन कोहली के स्वदेश लौटने के बाद रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने न केवल कंगारुओं पर जवाबी हमला किया, बल्कि सीरीज पर भी कब्जा किया.
टी20 और वनडे में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान छीन जाने के बाद विराट कोहली पर टेस्ट में बल्ले और कप्तानी दोनों में अच्छे प्रदर्शन का दबाव बढ़ता जा रहा है. उन्हें साबित करना होगा और न केवल रन बनाने होंगे, बल्कि विदेशी दौरे पर टीम इंडिया को जीत की पटरी पर लाना होगा.