20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: रोहित शर्मा T20 के नये कप्तान, न्यूजीलैंड सीरीज में पांड्या को जगह नहीं, विराट-बुमराह को आराम

New Zealand tour of India 2021 विराट कोहली, बुमराह समेत कई खिलाड़ियों को विश्राम दिया गया है, तो हार्दिक पंडया को टीम से बाहर कर दिया गया है. टीम में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है.

New Zealand tour of India 2021 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित शर्मा को टीम इंडिया के टी20 का कप्तान घोषित कर दिया है. साथ ही बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम कर ऐलान भी कर दिया है. साथ ही दक्षिण अफ्रीका जाने वाली इंडिया ‘ए’ के खिलाड़ियों की भी घोषणा कर दी है.

बीसीसीआई ने ट्विटर पर बताया है कि ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में खेले जाने वाले 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है. 17 नवंबर से भारत में 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. पहला मैच जयपुर में खेला जायेगा, जबकि 19 नवंबर को दूसरा मैच रांची में और तीसरा और अंतिम मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जायेगा.

इन तीन मैचों के लिए भारतीय टीम में जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनमें रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अभेस खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षपल पटेल और मोहम्मद शिराज शामिल हैं.


हार्दिक पंडया को टीम में जगह नहीं

विराट कोहली, बुमराह समेत कई खिलाड़ियों को विश्राम दिया गया है, तो हार्दिक पंडया को टीम से बाहर कर दिया गया है. टीम में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है.

23 नवंबर से इंडिया ‘ए’ का दक्षिण अफ्रीका दौरा

बीसीसीआई ने इंडिया ‘ए’ के खिलाड़ियों का भी चयन कर लिया है. इंडिया ‘ए’ का 23 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू हो रहा है. यह टीम वहां चारदिवसीय तीन मैच खेलेगी.

इंडिया ‘ए’ के लिए चयनित खिलाड़ी

इंडिया ‘ए’ के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनमें प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेट कीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, इशान पोरेल और अर्जन नागवासवाला शामिल हैं.

दक्षिण अफ्रीका में यह टीम 23 से 26 नवंबर के बीच पहला, 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक दूसरा और 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक तीसरा मैच खेलेगी. चार दिवसीय ये तीनों मैच ब्लोमफोंटीन में ही खेले जायेंगे.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें