T20 World Cup: रोहित शर्मा ने बतायी हार की खास वजह, कहा- किसी को दबाव से निपटना नहीं सिखा सकते

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने भारत को हराकर बाहर कर दिया है. सेमीफाइनल में टीम इंडिया बिखर गयी और विपक्षी टीम 10 विकेट से यह मुकाबला जीत गयी. कप्तान रोहित शर्मा ने हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि हम दबाव से निपटने में कामयाब नहीं हो पाये.

By Agency | November 10, 2022 8:21 PM

भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने के सपने को गुरुवार को इंग्लैंड ने शानदार अंदाज में कुचल दिया. भारत द्वारा 169 रन का लक्ष्य निर्धारित करने के बाद, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (86*) और जोस बटलर (80*) ने टीम को केवल 16 ओवरों में 10 विकेट से जीत दिला दी. इस हार का मतलब है कि आईसीसी खिताब के लिए भारत का इंतजार एक साल और बढ़ गया. भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी खिताब जीता था.

विराट कोहली और पांड्या का अर्धशतक

गुरुवार को भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित और केएल राहुल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. हालांकि, हार्दिक पांड्या (63*) और विराट कोहली (50) द्वारा कुछ शानदार शॉट के दम पर टीम एक सम्मानजनक योग तक पहुंच पाया. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों का दिन खराब रहा. रोहित शर्मा ने कहा कि उनके खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ दबाव में आ गये. उन्होंने 10 विकेट की शर्मनाक हार के लिये अपने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया.

Also Read: T20 World Cup: विराट कोहली 4000 टी20 आई रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड
मैच के रोहित ने कही यह बात

रोहित ने मैच के बाद कहा कि आज के नतीजे से काफी निराश हूं. हमने अपनी पारी के अंत में अच्छी बल्लेबाजी कर यह स्कोर बनाया. हम गेंदबाजी में अच्छे नहीं रहे. यह निश्चित रूप से ऐसा विकेट नहीं था जिसमें एक टीम 16 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लेती. आज हम गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि जब नॉकआउट चरण में पहुंच जाते हैं तो इसमें दबाव से निपटना अहम हो जाता है. यह हरेक व्यक्ति पर भी निर्भर करता है. आप किसी को भी दबाव से निपटना नहीं सिखा सकते. जब ये खिलाड़ी आईपीएल के प्लेऑफ में खेलते हैं तो ये मैच काफी दबाव वाले मुकाबले होते हैं और वे इससे अच्छी तरह निपटते हैं.

नर्वस थे हमारे खिलाड़ी

रोहित ने कहा, ‘हमने गेंद से जैसी शुरुआत की, वह आदर्श नहीं थी. हम थोड़े नर्वस थे.’ भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘आपको उनके सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, वे काफी अच्छी तरह खेले. मुझे लगता है कि पहले ओवर में यह थोड़ी स्विंग हुई, लेकिन सही क्षेत्र में नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘जब हमने पहला मैच जीता तो इसमें काफी जज्बा दिखा था. बांग्लादेश के खिलाफ मैच थोड़ा पेचीदा रहा. मुझे लगता है कि हमने संयम बनाये रखा और अपनी योजना पर डटे रहे. आज ऐसा नहीं कर सके.’

Next Article

Exit mobile version