भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे मैच के लिए उनके पास चुनने के लिए सिर्फ 13 खिलाड़ी हैं. टीम वायरल बीमारी की चपेट में आ गई जिसके वजह से कुछ खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी के साथ-साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने घर वापस जाने का विकल्प चुना. विश्व कप को ध्यान में रखते हुए शुभमन गिल को आराम दिया गया है, तो वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल एनसीए में बाएं क्वाड्रिसेप की चोट से उबर रहे हैं जो उन्हें एशिया कप के दौरान लगी थी. हालांकि टीम प्रबंधन के बीच ज्यादा तनाव नहीं है क्योंकि टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर चुकी है . ऐसे में टीम प्रबंधन चाहेगी है कि सब ही खिलाड़ी आगामी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए पूरी तरह से तैयार रहें और समय पर मैच फिटनेस हासिल कर लें.
“हमारे पास बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो बीमार हैं और उपलब्ध नहीं हैं. बहुत से खिलाड़ियों की व्यक्तिगत समस्याएं भी हैं जिस कारण वे घर चले गए हैं. इस समय हमारे पास 13 खिलाड़ी हैं. शुभमन गिल को आराम दिया गया है, शमी, हार्दिक और शार्दुल सभी घर चले गए हैं और जाहीर सी बात है कि चोट से उभर रहें अक्षर का इस खेल के लिए उपलब्ध रहना संभव नहीं है.”
कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि “टीम वायरल बीमारी की चपेट में आ गई है इसलिए, इस समय टीम में काफी अनिश्चितता है जिसमें हम कुछ मदद नहीं कर सकते. अगले कुछ हफ्तों को देखते हुए हमारे लिए खिलाड़ियों और उनकी सेहत का ध्यान रखना काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए, इस समय उनका घर पर रहना ठीक है ताकि विश्व कप के दौरान हर कोई तरोताजा रहे और उम्मीद है कि वे तरोताजा होकर वापस आ सकें.”