रोहित शर्मा बने एंकर, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के बाद युजवेंद्र चहल का लिया इंटरव्यू, देखें वीडियो
भारत ने रविवार को एक आसान मुकाबले में वेस्टइंडीज का 6 विकेट से हरा दिया. मैच के हीरो युजवेंद्र चहल थे. उन्होंने चार विकेट चटकाए. मैच के बाद रोहित शर्मा एंकर बनकर उनका इंटरव्यू करने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भारत ने रविवार को अहमदाबाद में तीन मैचों की सीरीज की शुरुआती वनडे मैच में वेस्टइंडीज पर छह विकेट से व्यापक जीत दर्ज करने के साथ की. युजवेंद्र चहल हाथ में गेंद लेकर शो के स्टार रहे, उन्होंने 49 रन देकर चार विकेट लिए. भारत के रन-चेज के दौरान, कप्तान रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. भारत ने 177 रनों के लक्ष्य को बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया.
चहल चुने गये मैन ऑफ द मैच
मैच के बाद रोहित शर्मा एंकर बन गये और मैन ऑफ द मैच युजवेंद्र चहल का इंटरव्यू लिया. चहल ने मैच के दौरान 100 एकदिवसीय विकेट तक पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर पूरे इंटरव्यू का एक अंश साझा किया. रोहित के इस सवाल पर कि 100 एकदिवसीय विकेट के लैंडमार्क तक पहुंचने के बाद उन्हें कैसा लगा. युजवेंद्र चहल ने कहा कि किसी भी प्रारूप में 100 विकेट लेना एक अच्छा एहसास है.
Also Read: विराट कोहली के कहने पर कप्तान रोहित शर्मा ने लिया डीआरएस, सही निकला फैसला, देखें वीडियो
रोहित ने चहल से पूछा यह सवाल
इसके बाद रोहित चहल से पूछते हैं कि क्या वह टीम से बाहर रहने के दौरान कुछ नया कर रहे थे. चहल ने कहा, जब मैं वहां नहीं था (टीम में) तो मैंने सोचा कि मैं क्या सुधार कर सकता हूं. इसलिए, मैं अन्य गेंदबाजों को देखता था, कभी-कभी वे साइडआर्म गेंदबाजी करते थे. रोहित चहल से कहते हैं कि आप हमारे लिए अहम खिलाड़ी हैं, उस मानसिकता के साथ खेलें.
💯-plus ODI wickets 👏
Working on his bowling 👌
Tips for the road ahead ☺️Captain @ImRo45 turns anchor & interviews @yuzi_chahal after #TeamIndia win the first @Paytm #INDvWI ODI in Ahmedabad. 😎 😎 – By @Moulinparikh
Watch the full interview 🎥https://t.co/tWZL5GFalz pic.twitter.com/Oz22p7hvOz
— BCCI (@BCCI) February 7, 2022
100 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने
साक्षात्कार का अंत भारतीय कप्तान द्वारा मजाक में यह कहते हुए किया जाता है कि नीलामी भी आ रही है, शुभकामनाएं. जिस पर चहल हंसने लगते हैं. लेग स्पिनर एकदिवसीय मैचों में 100 विकेट लेने वाले पांचवें सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गये, जिन्होंने 60वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. इस सूची में मोहम्मद शमी शीर्ष पर हैं जिन्होंने सिर्फ 56 मैचों में 100 एकदिवसीय विकेट लिए.
Also Read: India vs West Indies: रोहित शर्मा ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, आते ही जड़ दिया फिफ्टी
दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को होगा
जसप्रीत बुमराह 57 मैचों में उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे नंबर पर हैं. कुलदीप यादव ने 58 मैचों में जबकि इरफान पठान ने 59 वनडे में 100 विकेट लिए. भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब दूसरा वनडे बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा.