Ind vs SL: रोहित शर्मा का टेस्ट कप्तानी में अनोखा रिकॉर्ड, श्रीलंका को हराकर दोहराया 66 साल पुराना इतिहास
रोहित शर्मा दूसरे भारतीय कप्तान बन गये हैं जिन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहले ही मैच में टीम को पारी से जीत दिलायी हो. पॉली उमरीगर पहले भारतीय कप्तान थे जिनकी अगुआई में भारत ने 1955-56 में मुंबई में न्यूजीलैंड को पारी और 27 रन से पराजित किया था.
रोहित शर्मा (rohit sharma) वनडे-टी20 के बाद अब टेस्ट कप्तानी में भी शानदार आगाज किया है. बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया. श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज करने के साथ ही रोहित शर्मा ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बतौर कप्तान अपने पहले मैच में पारी और रन से जीत दर्ज करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गये हैं. रोहित शर्मा ने 66 साल पुराना इतिहास दोहरा दिया और पॉली उमरीगर (poly umrigar) की बराबरी कर ली.
पॉली उमरीगर पहले मैच में पारी और रन से जीत दर्ज करने वाले पहले कप्तान थे
रोहित शर्मा दूसरे भारतीय कप्तान बन गये हैं जिन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहले ही मैच में टीम को पारी से जीत दिलायी हो. पॉली उमरीगर पहले भारतीय कप्तान थे जिनकी अगुआई में भारत ने 1955-56 में मुंबई में न्यूजीलैंड को पारी और 27 रन से पराजित किया था.
रोहित शर्मा को शानदार मैच का नहीं था अनुमान
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, यह अच्छी शुरुआत थी. हमारे लिये यह क्रिकेट का शानदार मैच था. हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया. ईमानदारी से कहूं तो मैंने नहीं सोचा था कि यह ऐसा मैच होगा जो तीन दिन में खत्म हो जायेगा. उन्होंने कहा, जीत के पीछे खिलाड़ियों को काफी श्रेय जाता है, उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हुए दबाव बनाया और श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिये चीजें आसान नहीं होने दीं और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाये.
जडेजा और अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन ने कपिल देव (131 मैच में 434 विकेट) को पीछे छोड़ दिया और अब 436 विकेट चटकाकर भारत के दूसरे सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने पारी में 150 या उससे अधिक रन और फिर गेंदबाजी में 5 विकेट एक पारी में लेने वाले दुनिया के 6ठे खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने 288 गेंदों में 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 175 रन बनाया.