Loading election data...

IND vs NZ: रोहित शर्मा बनाम ट्रेंट बोल्ट, भारत-न्यूजीलैंड मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी टक्कर

बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. इसमें कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की टक्कर मजेदार होगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल जहां बल्ले से कमाल दिखाएंगे. वहीं, बुमराह और जडेजा की गेंदबाजी का जादू चलेगा.

By AmleshNandan Sinha | November 14, 2023 5:40 PM
an image

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार 15 नवंबर को भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. उम्मीद है यह कांटे की टक्कर होगी. यह मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू होगा. टीम इंडिया लगातार नौ जीत के साथ मैदान पर उतर रही है. मेन इन ब्लू ने बल्ले और गेंद दोनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उनका अगला लक्ष्य न्यूजीलैंड को रौंदकर फाइनल में जगह बनाना होगा. दूसरी ओर लीग चरण में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. उसने नौ में से पांच मुकाबले जीते हैं और चार हारे हैं. कीवी टीम के पास भी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप और शक्तिशाली गेंदबाजी आक्रमण है.

रोहित शर्मा बनाम ट्रेंट बोल्ट

रोहित शर्मा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में अब तक असाधारण फॉर्म में हैं. भारतीय कप्तान ने नौ मैचों में 503 रन बनाए हैं. उनके तेज गति से रन बनाने की वजह से टीम इंडिया को हर मैच में तेज शुरुआत मिली है. टीम इंडिया ने अब तक पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की है. बुधवार को भी हिटमैन से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. इस बीच, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पर रोहित शर्मा को खुलकर रन बनाने से रोकने की जिम्मेदारी होगी. बोल्ट ने अब तक नौ मैचों में 13 विकेट हासिल कर अपनी प्रभावशीलता साबित की है. मैच में रोहित के प्रभाव को सीमित करने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

Also Read: IND vs NZ : क्या रोहित शर्मा की ‘सेना’ कीवियों से लेगी 2019 का बदला और ध्वस्त करेंगी सारे रिकाॅर्ड

विराट कोहली बनाम मिशेल सैंटनर

विराट कोहली ने नौ मैचों में 594 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट के अब तक टॉप स्कोरर हैं. पूर्व कप्तान ने भारत के अपराजित अभियान में अहम भूमिका निभाई है. हालांकि, कोहली को पिछले मुकाबलों में बाएं हाथ की स्पिनर के खिलाफ थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी है. मिशेल सेंटनर इसका फायदा उठाना चाहेंगे. नीदरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में कोहली रूलोफ वान डेर मेरवे की बाएं हाथ की गेंदबाजी का शिकार हुए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी मुकाबले में कोहली को स्पिनर मिशेल सेंटनर की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. कीवी टीम के बाएं हाथ के स्पिनर ने नौ मैचों में 16 विकेट लिए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच एक दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी.

केएल राहुल बनाम लॉकी फर्ग्यूसन

केएल राहुल मौजूदा टूर्नामेंट में भारत के इन-फॉर्म बल्लेबाजों में से एक हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत को पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बनाने में तो मदद की ही है. लक्ष्य का पीछा करने में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है. केएल राहुल ने नीदरलैंड के खिलाफ 102 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने नौ मैचों में कुल 347 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल की बीच के ओवरों में लॉकी फर्ग्यूसन के साथ लड़ाई महत्वपूर्ण हो सकती है. दाएं हाथ के कीवी तेज गेंदबाज ने छह मैचों में 10 विकेट लिए हैं.

Also Read: World Cup 2023: ‘रोहित शर्मा पांचों को पीटता है’, ‘हिटमैन’ की बैटिंग को लेकर वसीम अकरम ने कह दी बड़ी बात

जसप्रीत बुमराह बनाम रचिन रवींद्र

जसप्रीत बुमराह नौ मैचों में 17 विकेट हासिल कर भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनकी विकेट लेने के साथ रनों को रोकने की काबलियत उन्हें खास बनाती है. तेज गेंदबाज ने शुरुआती सफलता दिलाने और पावरप्ले के दौरान विपक्षी टीम की स्कोरिंग दर को रोके रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. न्यूजीलैंड के इन-फॉर्म बल्लेबाज रचिन रवींद्र को रोकने की जिम्मेदारी भी बुमराह की होगी. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने पहले विश्व कप में नौ मैचों में 565 रन बना डाले हैं. उनके नाम तीन शतक और दो अर्धशतक भी हैं.

रवींद्र जडेजा बनाम डेरिल मिशेल

विश्व कप में भारत के सफल अभियान में बल्ले और गेंद दोनों से रवींद्र जडेजा का रोल काफी अहम है. बाएं हाथ के स्पिनर ने नौ मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं. विकेट लेने के अलावा जडेजा ने बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया और कई बार खतरनाक साझेदारियों को तोड़ने का काम किया. सेमीफाइनल में जडेजा और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिशेल के बीच एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. मिचेल इस विश्व कप में अच्छी फॉर्म में हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने नौ मैचों में 418 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.

Also Read: विराट कोहली ने फिर दोहराया ये रिकॉर्ड तो अधूरा रह जाएगा भारत के वर्ल्ड कप का सपना

Exit mobile version