विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच नहीं है सबकुछ ठीक! सोशल मीडिया से लेकर कप्तानी तक, पहले भी हो चुका है बवाल
Rohit Sharma Vs Virat Kohli: साउथ अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया में हलचल तेज हो गयी है. रोहित शर्मा के रूप में भारत को वनडे का नया कप्तान मिला है, जबकि पिछले कई साल से कप्तानी कर रहे विराट कोहली के पास अब सिर्फ टेस्ट की कमान है.
Rohit Sharma Vs Virat Kohli: कोरोना संकट के बीच हो रहा भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (India vs South Africa) संकट से घिरता नज़र आ रहा है. पहले कोरोना का संकट और अब खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला. वहीं इस दौरे से पहले टीम इंडिया में भी काफी बदलाव देखने को मिले. विराट कोहली की जगह वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंप दी गयी तो वहीं टेस्ट टीम से आजिंक्य रहाणे को उपकप्तान पद से भी हटा दिया गया . वहीं अब खबर आ रही है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं रहना चाहते हैं, उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है.
पहले भी आ चुकीं हैं अनबन की खबरें
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच खटपट की कई बार खबरे आती रही हैं. भले ही मीडिया के सामने या पब्लिकली इसको लेकर मना किया हो लेकिन टीम का माहौल बार-बार इस बात की गवाही दे रहा था. इसी साल सितंबर में ऐसा खबर आयी थी कि विराट कोहली, रोहित शर्मा को वनडे टीम के उपकप्तानी से हटाना चाहते थें.रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया था विराट, रोहित शर्मा के जगह टीम इंडिया के उभरते स्टार केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाना चाहते थें. वहीं अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा चोट के कारण हट गये हैं तो कोहली ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है.
Also Read: IND vs SA: एक साथ नहीं खेलेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा! दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले आयी बड़ी खबर
सोशल मीडिया पर भी नहीं करते हैं एक-दूसरे को फॉलो
बता दें कि करीब दो साल पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच पहली बार अनबन की खबरे तब सामने आयी थी जब रोहित ने विराट के साथ-साथ अनुष्का शर्मा को भी सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था. हालांकि, अभी देखें तो विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम पर रोहित को फॉलो करते हैं, लेकिन रोहित ऐसा नहीं करते हैं. बहरहाल, दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर विराट कोहली वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे और रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज. वनडे में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे तो टेस्ट सीरीज में विराट कोहली. हांलाकि अभी इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि विराट वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. वनडे सीरीज के लिए टींम का ऐलान अभी बाकी है.