जब आपस में ही लड़ बैठे टीम इंडिया के खिलाड़ी, धोनी से लेकर सचिन तक चर्चा में रहीं ये लड़ाइयां

Rohit Sharma Vs Virat Kohli: कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच टकरार की खबरें लगातार आ रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2021 8:29 AM
an image

भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे और टेस्ट कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच टकरार की खबरें लगातार आ रही हैं. हांलाकि ये पहली बार नहीं है जब टीम इंडिया के खिलाडियों में मनमुटाव की खूबरे सामने आईं है. सचिन तेंदुलकर-मोहम्मद अजरुद्दीन से लेकर महेन्द्र सिंह धोनी-सहवाग तक कई खिलाड़ियों के बीच खटपट की खबरें सामने आती रही है. आइए जानते हैं खिलाड़ियों के बीच हुए ऐसे ही कुछ घमासान के बारे में…

1. सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़

सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ ने टेस्ट करियर एक साथ शुरू किया था. ग्रेग चैपल को कोच बना कर गांगुली ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. जल्द ही कप्तानी से गये और टीम से भी. कप्तानी द्रविड़ को मिली. चैपल ने भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल खूब खराब किया, गांगुली लगातार ऐसा कहते आए हैं. द्रविड़ के साथ उनकी अनबन भी इसी वजह से हुई. गांगुली ने 2014 के एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मैं टीम में वापस आया, मैंने द्रविड़ से उस बारे में बात की और बताया कि ऐसा-ऐसा हो रहा है. उसने कहा कि उसे सब पता था मगर ग्रेग को काबू नहीं कर सका.

Also Read: IND vs SA: विराट आज तोड़ेंगे अपनी चुप्पी! कप्तानी से हटाने के बाद पहली बार सामने आएंगे कोहली
 2. वीरेंद्र सहवाग और धोनी

वीरेंद्र सहवाग ने कई मौकों पर महेंद्र सिंह धौनी की आलोचना की. टीम में रहते हुए बाद के सालों में दोनों के बीच नहीं बनी. यहां तक कहा जाता है कि सेहवाग को टीम से बाहर करवाने में धौनी का हाथ था. खुद सेहवाग ने पिछले साल फरवरी में कहा था कि कई बार धौनी और टीम मेंबर्स के बीच संवादहीनता जैसे हालात हो जाते थे. धौनी बिना टीम के खिलाड़‍ियों को विश्वास में लिये फैसले ले लेते थे.

3. मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन

मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में सचिन वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करने आये थे. उस फैसले ने सचिन तेंडुलकर की जिंदगी बदलकर रख दी. हालांकि बाद में दोनों के रिश्तों में खटास आ गयी. अजहर से पहली बार 1996-97 में और दूसरी बार 1999-2000 में दो बार कप्तानी छीन कर सचिन को दी गयी. सचिन का बढ़ता कद भी अजहर को खटकने लगा था. यह भी आरोप लगे कि सचिन की कप्तानी में अजहर जान-बूझ कर खराब खेलते थे.

Exit mobile version