भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने सोमवार को मुंबई में एक भव्य समारोह में मिताली पारुलकर से शादी की. शार्दुल के संगीत समारोह में भारत के कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर सहित कई भारतीय क्रिकेटर शामिल हुए. शार्दुल की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शार्दुल और पारुलकर ने नवंबर 2021 को मुंबई में एक निजी समारोह में सगाई की थी. सगाई समारोह बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में लगभग 57 मेहमानों की मौजूदगी में हुआ था.
शार्दुल ने सोशल मीडिया पर शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. इसके साथ ही भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने भी संगीत समारोह से कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. गौरतलब है कि शार्दुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे.
Also Read: IND vs AUS: केएल राहुल को उपकप्तान पद से हटाने के कुछ भी मायने नहीं हैं, कप्तान रोहित शर्मा की दो टूक
शार्दुल और मिताली के संगीत समारोह में शामिल हुए भारतीय कप्तान रोहित नागपुर में तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ गये हैं. भारत ने पहले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हासिल कर ली है और अब वे घर में लगातार रिकॉर्ड 16वीं सीरीज जीत और जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक निश्चित स्थान के लिए खेलेंगे. रोहित शर्मा एंड कंपनी तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए इंदौर में अपना पूरा दम लगा देगी.
चार मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही भारत काफी अच्छी स्थिति में है और उसे खराब फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल और शुभमन गिल में से किसी एक को चुनने का कड़ा फैसला करने की जरूरत है. स्पिनरों के दबदबे वाली सीरीज का इकलौता शतक रोहित शर्मा के बल्ले से निकला है. अगर भारत को पहले दिन बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है, तो चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे रनों के ढेर के लिए परिस्थितियां आदर्श होंगी.