पाकिस्तान को एक और झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह आयोजन हुआ रद्द, पीसीबी ने खुद कर दिया कंफर्म!

Champions Trophy: ICC के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले कप्तानों के आधिकारिक फोटोशूट के लिए पीसीबी ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. जिससे रोहित शर्मा को अब पाकिस्तान नहीं जाना पड़ेगा.

By Anant Narayan Shukla | January 31, 2025 8:34 AM

Champions Trophy: आईसीसी के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के आयोजन की मेजबानी जब से पाकिस्तान को दी गई है तब से कोई न कोई व्यवधान आ रहा है. पहले इसके आयोजन को लेकर काफी देरी हुई, फिर भारत ने अपनी टीम भेजने से मना कर दिया तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खूब हो हल्ला मचाया. इसके बाद इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने कथित तौर पर अपने कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. अब उस पर पूरी तरह से मुहर लग गई है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में कप्तानों का कोई फोटोशूट या प्रेस कांफ्रेंस नहीं होगी जिससे भारतीय कप्तान के टूर्नामेंट से पहले के कार्यक्रम के लिए वहां यात्रा करने की संभावना खत्म हो गई. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई को इसकी जानकारी दी. पीसीबी के सूत्र ने कहा कि पीसीबी को ‘यात्रा के व्यस्त कार्यक्रमों के कारण टीमों की अनुपलब्धता’ की वजह से टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा. सूत्र ने कहा, ‘‘बात यह है कि टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों का कार्यक्रम व्यस्त है. इंग्लैंड और भारत सफेद गेंद की श्रृंखला खेल रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका में टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला खेल रही है.’’ सू्त्र के अनुसार पाकिस्तान में टीमें अलग-अलग दिन आएंगी, ऐसे में सभी कप्तानों का ऑफिशियल फोटोशूट या उद्घाटन समारोह शायद न हो सके.

परंपरा के अनुसार भाग लेने वाली सभी टीमों के कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टूर्नामेंट से पूर्व फोटो खिंचवाने के लिए इकट्ठा होते हैं. क्रिकबज के अनुसार पीसीबी ने इसके लिए कोई योजना नहीं बनाई थी. हालांकि आखिरी बार बड़े टूर्नामेंट के लिए 2011 में हुआ था, जब ढाका में विश्वकप के लिए टीम के कप्तानों के साथ फोटोशूट हुआ था.

कौन सी टीम कब पहुंचेंगी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मौजूदा चरण 19 फरवरी से नौ मार्च तक खेला जाना है जिसे पाकिस्तान में तीन स्थानों और दुबई में एक स्थान पर आयोजित किया जाएगा. पीसीबी के सूत्र ने पुष्टि की कि चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 19 फरवरी को कराची में राष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले मैच से पहले के निर्धारित कार्यक्रमों की सूची को मंजूरी दी.

भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाएगा और इसके बजाय दुबई में अपने सभी मैच खेलेगा. अगर वे फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं तो खिताबी मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम इस समय भारत दौरे पर है और 12 फरवरी को अहमदाबाद में आखिरी वनडे खेलने के बाद करीब एक हफ्ते के ब्रेक के बाद 18 फरवरी को लाहौर पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड मौजूदा सीमित ओवरों की सीरीज के बाद विश्राम करेगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 14 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ अपनी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म करने के पांच दिन बाद, 19 फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगा. दिलचस्प बात यह है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही एक ही ग्रुप में शामिल हैं और 22 फरवरी को लाहौर में आमने-सामने होंगे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री उद्घाटन समारोह में कर सकते हैं शिरकत

पीसीबी के सूत्र ने कहा, ‘‘हमने आईसीसी के साथ मिलकर यह भी फैसला किया है कि सभी कप्तानों की कोई आधिकारिक सामूहिक प्रेस कांफ्रेंस नहीं होगी क्योंकि टूर्नामेंट से पहले सभी उपलब्ध नहीं होंगे और कोई आधिकारिक फोटो शूट भी नहीं होगा.’’ उन्होंने यह भी कहा कि पीसीबी आधिकारिक उद्घाटन समारोह के बजाय 16 फरवरी को लाहौर में टूर्नामेंट शुरू करने का कार्यक्रम आयोजित करेगा.

पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से पहले किसी आयोजन समारोह को जरूर कर सकता है. इस बात की पूरी संभावना है कि टूर्नामेंट का शुरूआती कार्यक्रम लाहौर के हुजूर बाग में किले में होगा. पीसीबी मरम्मत किए गए गद्दाफी स्टेडियम का सात फरवरी को आधिकारिक रूप से उद्घाटन करेगा जिसके लिए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. पीसीबी 11 फरवरी को कराची में एक समारोह में पुनर्निर्मित राष्ट्रीय स्टेडियम को भी लांच करेगा जिसमें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. सूत्र ने कहा, ‘‘16 फरवरी को शुरूआती कार्यक्रम कराया जाएगा.’’

पुणे में टीम इंडिया में बदलाव! इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, जानें चौथे टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

चौथे टी20 में जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, पिच और मौसम का हाल, कहां देख सकेंगे लाइव मैच, जानें पूरी डिटेल

न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ.

Next Article

Exit mobile version