12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे Rohit Sharma! अमेरिका में दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. ऐसे में हिटमैन अपनी छुट्टियां मनाने अमेरिका पहुंच गए हैं. अमेरिका में रोहित शर्मा की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब नजर आए.

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. ऐसे में हिटमैन अपनी छुट्टियां मनाने अमेरिका पहुंच गए हैं. अमेरिका में रोहित शर्मा की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब नजर आए. वहीं रोहित शर्मा ने यहां एक आयोजन के दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है. रोहित ने कहा कि अगला टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका में खेला जाएगा इसलिए मैं इसके लिए बहुत उत्सुक हूं.

अमेरिका पहुंचे रोहित शर्मा

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम मिलने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अमेरिका पहुंच गए. रोहित शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में रोहित शर्मा के लिए फैंस में गजब की दिवानगी देखने को मिल रही है. अमेरिका में मौजूद भारतीय फैंस रोहित के साथ एक सेल्फी और ऑटोग्रॉफ के लिए बेचैन नजर आए. रोहित शर्मा ने भी अपने फैंस को खुश कर दिया और सभी के साथ सेल्फी ली और उन्हें ऑटोग्रॉफ दिया. रोहित ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अमेरिका पहुंचने की जानकारी साझा की है.

आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज के दौरान कप्तानी करते हुए नजर आए थे. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को टेस्ट में 1-0 से मात दी थी. जबकि वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था. हालांकि वनडे सीरीज के बाद रोहित शर्मा को आराम दे दिया गया और उन्हें टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है. अब भारतीय टीम के कप्तान एशिया कप के दौरान एक्शन में नजर आएंगे. रोहित इस बड़े टूर्नामेंट के पहले फिलहाल छुट्टी बिता रहे हैं.

एशिया कप में लौटेंगे रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब टीम इंडिया के साथ एशिया कप 2023 में जुड़ेंगे. टीम इंडिया को अभी वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जाएगी. रोहित शर्मा इस सीरीज के दौरान भी एक्शन में नजर नहीं आएंगे. अब रोहित शर्मा एशिया कप के शुरुआत से पहले एनसीए में सभी खिलाड़ियों के साथ मिलेंगे. जहां सभी भारतीय खिलाड़ी एशिया कप की तैयारियां शुरू करेंगे.

2023 एशिया कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और उमरान मलिक.

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

भारतीय टीम 7 बार जीत चुकी है खिताब

एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.

Also Read: IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच आज, जानें प्लेइंग 11, लाइव स्ट्रीमिंग समेत पूरी डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें