रन मशीन विराट कोहली ने दो साल से टेस्ट में नहीं लगाया शतक, WTC Final हारने के बाद कप्तानी से हटाने की उठी मांग

टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC world Test Championship Final ) में 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी, खास कर कप्तान विराट कोहली (virat kohli) आलोचकों के निशाने पर आ गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2021 9:07 PM
an image

टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC world Test Championship Final ) में 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी, खास कर कप्तान विराट कोहली (virat kohli) आलोचकों के निशाने पर आ गये हैं.

फैन्स विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर तो कोहली से कप्तानी छीन लेने की भी मांग उठने लगी है. कई फैन्स ने तो यहां तक कह दिया, जबतक कोहली कप्तान रहेंग भारत आईसीसी (ICC) का कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सकता है.

WTC Final में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धौनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया और सबसे अधिक टेस्ट में कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गये. कोहली की कप्तानी भारत ने सबसे अधिक मैच जीते हैं, लेकिन बड़ी बात है कि कोहली अपनी अपनी कप्तानी में अबतक आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट नहीं जीताया.

Also Read: सचिन तेंदुलकर ने इस खिलाड़ी को लेकर कर दी भविष्यवाणी, भविष्य का नंबर वन ऑलराउंडर बताया

दो साल से कोहली ने नहीं लगाया टेस्ट में शतक

आईसीसी रैंकिंग में नंबर चार पर मौजूद विराट कोहली को दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन कुछ सालों से इस रन मशीन के बल्ले की धार कुंद पड़ गयी है. कोहली के बल्ले से पिछले दो साल में एक भी टेस्ट शतक नहीं निकला है.

विराट कोहली ने आखिरी बार टेस्ट में शतक बांग्लादेश के खिलाफ 22 नवंबर 2019 को कोलकाता में लगाया था. कोहली ने उस टेस्ट में 136 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. लेकिन उसके बाद कोहली के शतक पर डेड ब्रेक लग गया है. शतक ही नहीं कोहली के बल्ले से पिछले दो सालों में केवल तीन अर्धशतक बने हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी कोहली ने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में केवल 13 रन बनाये. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली के पास अपने खराब रिकॉर्ड को सुधारने का अच्छा मौका है.

Exit mobile version