ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ही ओवर में 7 छक्के जड़ रचा इतिहास, दोहरा शतक भी ठोका, VIDEO

ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एक ओवर में 7 छक्के जड़ दिया है. गायकवाड़ ने इस मैच में 16 शानदार छक्कों की मदद से दोहरा शतक भी ठोक डाली.

By Sanjeet Kumar | November 28, 2022 1:31 PM

Vijay Hazare Trophy 2022: महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूपी के खिलाफ 159 गेंद पर नाबाद 220 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जड़े. इतना ही नहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ही ओवर में 7 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया है. वे लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि ऋतुराज आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं.

एक ओवर में 7 छक्के और नोबॉल सहित कुल 43 रन बटोरे

ऋतुराज गायकवाड़ इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. ऋतुराज इस टूर्नामेंट में पिछले 8 पारियों में छह शतक जड़ चुके हैं. 25 साल के ऋतुराज का यह लिस्ट-ए करियर का 13वां शतक है. पारी का 49वां ओवर बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह डाल रहे थे. उन्होंने 5वीं गेंद नोबॉल डाली. इस पर भी ऋतुराज ने छक्का लगाया. इस तरह से उन्होंने ओवर में 7 छक्के और नोबॉल सहित कुल 43 रन बटोरे. वे लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. ऋतुराज की इस पारी के बदौलत टीम ने यूपी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 330 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया है.

https://twitter.com/Vineeth_777/status/1597131442034593792
Also Read: IND vs NZ: तीसरे वनडे के लिए क्राइस्टचर्च पहुंची टीम इंडिया, मस्ती करते दिखे खिलाड़ी
16 छक्कों की मदद से बनाये नाबाद 220 रन

मैच की बात करें तो यूपी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 41 रन पर 2 विकेट खो दिए थे. राहुल त्रिपाठी 9 और सत्यजीत 11 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान ऋतूराज एक छोर से टिके रहे और दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 10 चौके और 16 छक्कों की मदद से 159 गेंद पर नाबाद 220 रन बनाए. ऋतुराज ने 109 गेंद पर पहला शतक पूरा किया था. उन्होंने चौथे विकेट के लिए अजीम काजी के साथ शतकीय साझेदारी की. अजीम 42 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए.

ऋतुराज का इंटरनेशल करियर

ऋतुराज ने भारत के लिए अबतक एक वनडे और 9 टी20 इंटरनेशल का मुकाबला खेला है. इस मुकाबले से पहले तक उन्होंने लिस्ट-ए के 69 मैच में 55 की औसत से 3538 रन बनाए थे. 12 शतक और 16 अर्धशतक लगाया था. नाबाद 187 रन की बेस्ट पारी खेली थी. वे ओवरऑल टी20 में भी 3 शतक लगा चुके हैं. वहीं आईपीएल में वे चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं.

Next Article

Exit mobile version