Watch: रुतुराज गायकवाड़ ने जड़े 5 शानदार छक्के, MPL में 22 गेंद पर बना डाला अर्धशतक

रुतुराज गायकवाड़ लगातार बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं. आईपीएल 2023 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले गायकवाड़ अब महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में जलवा बिखेर रहे हैं. एक मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ छक्के जड़कर सभी को अचंभित कर दिया.

By AmleshNandan Sinha | June 16, 2023 3:47 PM
an image

टीम इंडिया के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (एमपीएल) 2023 में पुणेरी बप्पा और कोल्हापुर टस्कर्स के मुकाबले में पूरे फॉर्म में थे. 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गायकवाड़ ने पुनेरी के लिए दमदार पारी खेली. अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए उन्होंने एक तेज अर्धशतक लगाया. हाल ही में शादी के बंधन में बंधे गायकवाड़ ने 27 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच छक्के और इतने ही चौके शामिल हैं.

गायकवाड़ ने इसी महीने की शादी

पुनेरी बप्पा ने 29 गेंदों में आठ विकेट शेष रहते 145 का लक्ष्य हासिल कर लिया. रुतुराज गायकवाड़ के शानदार छक्कों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गायकवाड़ के लिए आईपीएल 2023 का सीजन भी शानदार रहा. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी. आईपीएल के ठीक बाद गायकवाड़ी ने अपनी पुरानी प्रेमिका उत्कर्षा पवार से शादी रचायी.

Also Read: रुतुराज गायकवाड़ की पत्नी उत्कर्षा पवार ने अपनी सगाई की थीम चेन्नई के लोगों को समर्पित की, शेयर की तस्वीरें
WTC फाइनल की टीम में मिला था मौका

आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम गायकवाड़ को मिला और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए उन्हें टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया. लेकिन अपनी शादी की वजह से वह यह मौका चूक गये. बाद में उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में मौका दिया गया. रुतुराज आईपीएल 2023 के स्टार खिलाड़ियों में से एक थे. उन्होंने साथी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां की.


आईपीएल 2023 में गायकवाड़ ने बनाये 590 रन

गायकवाड़ ने 16 मैचों में 42.14 की औसत से 590 रन बनाये. उन्होंने 92 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ टूर्नामेंट में चार अर्धशतक भी लगाये. 2019 से सीएसके के लिए पदार्पण के बाद से अपने आईपीएल करियर में, उन्होंने 39.07 की औसत और 135.52 की स्ट्राइक रेट से 1,797 रन बनाये हैं. उन्होंने 101* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ एक शतक और 14 अर्द्धशतक बनाये हैं. उन्होंने भारत के लिए 9 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 135 रन बनाये हैं. उन्होंने एक वनडे में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 19 रन बनाये हैं.

Exit mobile version