13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेटर एस श्रीसंत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, केरल के एक शख्स ने लगाया बड़ा आरोप

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट एस श्रीसंत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. केएल के एक शख्स ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. धोखाधड़ी में दो और लोगों को नाम है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं. उत्तरी केरल के एक जिसे में उनपर पैसों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है. श्रीसंत के साथ दो और लोगों का नाम इस धोखाधड़ी में है. चूंडा के रहने वाले शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी राजीव कुमार और वेंकटेश किनी ने कर्नाटक के कोल्लुर में खेल अकादमी बनाने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी की है. दोनों ने यह भी कहा कि इस अकादमी में उनके साथ एस श्रीसंत होंगे. दोनों ने 25 अप्रैल, 2019 से विभिन्न तिथियों पर 18.70 लाख रुपये लिए. अपनी शिकायत में, सरीश गोपालन ने कहा कि अकादमी में भागीदार बनने का ऑफर मिलने के बाद उन्होंने पैसे निवेश किए.

विवादों से रहा है नाता

यह पहला मौका नहीं है जब श्रीसंत किसी विवाद में फंसे हैं. उनका विवादों से पुराना नाता रहा है. 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत को आईपीएल 2008 के एक मैच में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मैदान पर ही थप्पड़ जड़ दिया था. वहीं आईपीएल के 2013 एडिशन में उनपर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे. इस आरोप के बाद अपने दो दोस्तों अजीत चंदेल और अंकित चौहान के साथ उनको हिरासत में भी रहना पड़ा.

Also Read: World Cup: ‘रोहित शर्मा को स्टार बनाने के पीछे एमएस धोनी का हाथ’ जानें श्रीसंत ने क्यों दिया ये बड़ा बयान

बीसीसीआई ने लगाया था आजीवन प्रतिबंध

स्पॉट फिक्सिंग की जांच के बाद बीसीसीआई ने श्रीसंत को आरोपी पाया और उनपर आजीवन प्रतिबंध भी लगा दिया. हालांकि बाद में बीसीसीआई ने उनके आजीवन प्रतिबंध को बदलकर सात साल का कर दिया. सात साल की अवधि पूरी होने के बाद श्रीसंत फिर से घरेलू क्रिकेट में केरल की ओर से खेलते देखे गए. हालांकि इतने आरोप झेलने के बाद श्रीसंत की कभी भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई.

लीजेंड लीग क्रिकेट खेल रहे हैं श्रीसंत

श्रीसंत इस समय लीजेंड लीग क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं. इसमें रिटायर्ड खिलाड़ी खेलते हैं. बुधवार को चौथे मुकाबले में उन्होंने गुजरात जायंट्स की ओर से खेलते हुए भिलवाड़ा किंग्स के खिलाफ एक विकेट भी चटकाया. किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे. लेकिन श्रीसंत ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए केवल 10 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया. ताजा मामले में उनपर और उनके दो दोस्तों पर 420 के केस में मामला दर्ज किया गया है. यह धारा धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति हड़पने का प्रयास या प्रेरित करने के लिए लगाया जाता है. श्रीसंत इस मामले में तीसरे आरोपी बनाए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें