Sreesanth Retirement: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने आखिर ले ही लिया क्रिकेट से संन्यास, विवादों से रहा नाता

श्रीसंत ने संन्यास की घोषणा करते हुए एक बार एक कई पोस्ट किये, जिसमें उन्होंने बताया, रिटायरमेंट का फैसला उन्होंने भावुक मन से लिया है. उन्होंने अपने पहले पोस्ट में लिखा, मेरे परिवार, मेरे साथियों और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. हर कोई जो खेल से प्यार करता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2022 9:09 PM

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और दो-दो वर्ल्ड कप खेल चुके एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा और बताया कि वह प्रथम श्रेणी और सभी प्रारुप के क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं.

सोशल मीडिया पोस्ट पर श्रीसंत ने लिखा, मैं खुश नहीं…

श्रीसंत ने संन्यास की घोषणा करते हुए एक बार एक कई पोस्ट किये, जिसमें उन्होंने बताया, रिटायरमेंट का फैसला उन्होंने भावुक मन से लिया है. उन्होंने अपने पहले पोस्ट में लिखा, मेरे परिवार, मेरे साथियों और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. हर कोई जो खेल से प्यार करता है, बहुत दुख के साथ लेकिन अफसोस के बिना, मैं यह भारी मन से कहता हूं, मैं भारतीय घरेलू (प्रथम श्रेणी और सभी प्रारूप) क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं.


Also Read: गांगुली, धौनी नहीं, एस श्रीसंत ने इसे चुना अपना फेवरेट कप्‍तान

युवा पीढ़ी के लिए क्रिकेट से संन्यास : श्रीसंत

श्रीसंत ने अपने पोस्ट में लिखा, अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए मैंने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर समाप्त करने का फैसला किया है. यह निर्णय मेरा अकेला है. हालांकि मैं जानता हूं कि इससे मुझे खुशी नहीं मिलेगी. हालांकि यह फैसला मेरे जीवन में इस वक्त लेने के लिए सही समय है. श्रीसंत ने आखिर में लिखा, मैंने हर पल को संजोया है.

IPL 2022 ऑक्शन में लिखा था हिस्सा, फ्रेंचाइजी टीमों ने नहीं दिखाया इंटरेस्ट

श्रीसंत ने आईपीएल 2022 के लिए बेंगलुरु में हुए ऑक्शन में हिस्सा लिया था. उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपया रखा था. लेकिन दो दिनों तक चले ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी टीमों ने उन्हें खरीदने के लिए इंटरेस्ट नहीं दिखाया. ऑक्शन में हिस्सा लेने की जानकारी भी उन्होंने ट्वीट कर ही दिया था.

विवादों में रहा श्रीसंत का क्रिकेट करियर

श्रीसंत का क्रिकेट करियर काफी विवादों में रहा. जब वो टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, तो कुछ दिनों तक उन्हें अपनी तेज गेंदबाजी से वर्ल्ड क्रिकेट में धूम मचा कर रख दिया था. लेकिन 2013 में फिक्सिंग के आरोप के कारण उनका क्रिकेट करियर तबाह हो गया. फिक्सिंग के आरोप में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी. बीसीसीआई ने उनके क्रिकेट खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद उनपर लगे लाइफ टाइम बैन हटा लिया गया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से उनकी वापसी नहीं हो पायी.

श्रीसंत का करियर

श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 मैच खेले. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 281 रन और 87 विकेट चटकाये. जबकि वनडे में उन्होंने 44 रन और 75 विकेट लिये. टी20 में श्रीसंत ने 7 विकेट चटकाये. श्रीसंत ने 44 आईपीएल मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 40 विकेट लिये. श्रीसंत आईपीएल में पंजाब किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरल और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे.

Next Article

Exit mobile version