26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SA VS AFG मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

विश्व कप 2023 का 42वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान खेला जाना है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये दो टीमें दो बार मैच खेल चुकी है. जिसमें दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है.

विश्व कप 2023 का 42वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान खेला जाना है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. विश्व कप 2023 के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे दक्षिण अफ्रीका की टीम को पिछले मुकाबले में भारत से हार का सामना करना पड़ा था. पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के सामने 100 का आंकड़ा भी पार नही कर सकी थी. भारत से पहले दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ एक मात्र हार का सामना करना पड़ा था. 17 अक्टूबर को खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरी तरफ, अफगानिस्तान ने भी इस विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पहली बार विश्व कप में अफगानिस्तान चार मुकाबला जीती है. परंतु पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. शुरुआत में अफगानिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम जीत के बिल्कुल करीब थी. परंतु मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के हाथों से जीत छिन ली. मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन की पारी खेली और मैच को जीत लिया. आज के मुकाबले में देखना ये होगा, क्या अफगानिस्तान दक्षिण अफ्रीका को हराकर पॉइंट्स टेबल पर बेहतरीन स्थान हासिल कर पाती है. चलिए जानटे हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

SA VS AFG: हेड टू हेड आंकड़े

विश्व कप में ये दो टीमें दो बार मैच खेल चुकी है. जिसमें दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है. इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप 2019 के दौरान दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया था. जिसके बाद इन दोनों टीमों का सामना 2023 के अभ्यास मैचों के दौरान हुआ. जहां दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात देकर अपनी जीत का शील शीला कायम रखा.

  • कुल खेले गए मैच: 2

  • दक्षिण अफ्रीका द्वारा जीता गया: 2

  • अफगानिस्तान द्वारा जीता गया : 0

Also Read: इस टीम के साथ भारत को सेमीफाइनल खेलते देखना चाहते हैं सौरव गांगुली, जानें क्या कहा
SA VS AFG: पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार साबित होती है. इस पिच पर बेहतरीन स्कोर बनते हैं. जबकि शानदार गेंदबाजी इस स्कोर को बनाने से रोक सकते हैं. यहां चल रहे टूर्नामेंट में खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों में से, कभी भी कोई भी टीम 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है, जो पिच के संतुलन को दर्शाता है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच लाल और काली मिट्टी से बनी हुई है. लाल मिट्टी के कारण इस पिच पर अच्छी उछाल और स्पिन देखने को मिलता है. वहीं काली मिट्टी गेंद को काम उछाल प्रदान करता है. जिससे गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के वनडे आंकड़े

  • कुल वनडे मैच – 31

  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच – 17

  • पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच – 14

  • औसत प्रथम इनिंग स्कोर – 237

  • औसत दूसरी पारी का स्कोर – 207

  • उच्चतम कुल रिकॉर्ड – दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत द्वारा 365/2

  • सबसे कम कुल रिकॉर्ड – जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज द्वारा 85/10

  • भारत बनाम वेस्टइंडीज द्वारा पीछा किया गया उच्चतम स्कोर – 325/5

  • सबसे कम स्कोर का बचाव – वेस्टइंडीज बनाम भारत द्वारा 196/10

Also Read: दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच से पहले जानें, अहमदाबाद के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)

  • तेम्बा बावुमा (कप्तान)

  • रासी वान डेर डुसेन

  • एडन मारक्रम

  • हेनरिक क्लासेन

  • डेविड मिलर

  • मार्को यान्सिन

  • केशव महाराज

  • तबरेज शम्सी

  • गेराल्ड कोएत्जी

  • एंडिले फेहलुकवायो

अफगानिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • रहमानुल्लाह गुरबाज

  • इब्राहिम जादरान

  • रहमत शाह

  • हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान)

  • अजमतुल्लाह उमरजई

  • मोहम्मद नबी

  • इकराम अली खिल (विकेटकीपर)

  • राशिद खान

  • फजलहक फारूकी/मुजीब उर रहमान

  • नूर अहमद

  • नवीन-उल-हक

Also Read: ग्लेन मैक्सवेल की तरह ‘गोल्फ’ शॉट लगाने की प्रैक्टिस कर रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज, वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें