Cricket World Cup 2023: अगर आज दक्षिण अफ्रीका जीत गई तो बन जाएगा इतिहास, जानें कैसे
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका ने कुल 9 में से 7 मुकाबले जीते हैं. दक्षिण अफ्रीका को लीग स्टेज में भारत और नीदरलैंड से मात मिली थी. दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 213 रनों का लक्ष्य दिया है. दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी का जिम्मा रबाडा, केशव महाराज, मार्को जानसेन के उपर रहेगा.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.4 ओवर में 212 बना कर ऑलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एक मात्र शतक डेविड मिलर के बल्ले से आया. दक्षिण अफ्रीका का कोई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने टिक न सका. छह बल्लेबाज तो सिंगल डिजिट के स्कोर को पार न कर सके. हालांकि हेनरिच क्लाशेन ने 47 रनों की पारी खेली और मिलर के साथ 95 रनों की साझेदारी की. लेकिन हरफनमौला गेंदबाज ट्राविस हेड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये.
ऑस्ट्रेलिया ने की शानदार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टॉर्क ने सर्वेश्रेठ गेंदबाजी की. स्ट्रॉर्क ने 10 ओवरों में 34 रन दे कर 3 विकेट झटके. कप्तान पैट कमिंस ने भी 9.4 ओवरों में 51 रन दे कर 3 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों में एडम जैंपा की दिन बुरा रहा जिन्होंने 7 ओवर में 55 रन दिये.ऑस्ट्रेलिया को अब फाइनल में जगह बनाने के लिए 213 रनों चेज करने होंगे.
दक्षिण अफ्रीका को चोकर्स क्यों कहते हैं
वहीं दक्षिण अफ्रीका को चोकर्स के टैग को हटाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए रोकना होगा. आपको बता दें दक्षिण अफ्रिका ने आज तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. दक्षिण अफ्रीका आज तक विश्व कप के सेमिफाइनल से आगे नहीं बढ़ नहीं पाई है. इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा प्रदर्शन किया है और लीग स्टेज में दूसरे स्थान पर रही है. दक्षिण अफ्रीका ने कुल 9 में से 7 मुकाबले जीतें हैं. दक्षिण अफ्रीका को लीग स्टेज में भारत और नीदरलैंडस से मात मिली थी. अगर दक्षिण अफ्रीका इस विश्व कप के सेमीफाइनल में जीत जाती है तो वह इतिहास रच देगी. दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी का जिम्मा रबाडा, केशव महाराज, मारको जेनशन के उपर रहेगा.
Also Read: क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने कप्तानी से दिया इस्तीफा