SA vs ENG: Lungi Ngidi ने मोईन अली को दो गेंदों में दो बार किया बोल्ड, Video सोशल मीडिया पर वायरल
दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने इंग्लैंड के स्टार मोइन अली को दो लगातार गेंदों पर दो बाद बोल्ड कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एनगिडी ने आज के मुकाबले में चार विकेट चटकाये लेकिन दक्षिण अफ्रीका को आखिरी वनडे में हार से बचा नहीं पाये.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि उनकी टीम जीत दर्ज नहीं कर पायी. उन्होंने किम्बरली के डायमंड ओवल में मैच में अपने 10 ओवर के स्पेल में 62 रन देकर 4 विकेट चटकाये. इसके बाद भी इंग्लैंड 346 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा. खेल में उनके चार विकेटों में से एक में मोईन अली शामिल थे, जिन्हें एनगिडी ने लगातार दो गेंदों पर दो बार बोल्ड किया.
47वें ओवर में हुआ यह कारनाम
लुंगी एनगिडी की पहली फ्री-हिट डिलीवरी थी जो नो-बॉल के बाद फेंकी गयी थी. ऐसे में बोल्ड होने के बाद भी मोइन अली आउट नहीं हुए. वहीं, दूसरी गेंद पर मोइन फिर से बोल्ड हो गये और उन्हें पवेलियन की ओर जाना पड़ा. 47वें ओवर की चौथी गेंद पर एनगिडी ने नो बॉल फेंकी. हालांकि, उन्होंने अच्छी वापसी की और फ्री-हिट पर लोवर फुल टॉस से मोइन को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद एनगिडी की ओर से एक और यॉर्कर फेंकी गयी और मोइन बोल्ड हो गये.
Also Read: लुंगी एनगिडी ने की एमएस धोनी की जमकर तारीफ, आईपीएल में खुद पर विश्वास जताने के लिए कहा शुक्रिया
जोफ्रा आर्चर ने चटकाये 6 विकेट
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने 23 गेंद पर 41 रन बनाये. खेल के बारे में बात करें तो डेविड मालन और कप्तान जोस बटलर ने प्रोटीज के खिलाफ शतक जड़ा और अपनी टीम को 59 रन से जीत दिलायी. इंग्लैंड के सात विकेट पर 346 रन के स्कोर में मालन ने 118 और बटलर ने 131 रन बनाये. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 40 रन देकर छह विकेट चटकाये. यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. दक्षिण अफ्रीका 287 रन पर सिमट गया.
Ali b Ngidi (Free-hit)
Ali b Ngidi (Legal delivery)
Just 2 good 😉 pic.twitter.com/uoDM1UFQzc
— FanCode (@FanCode) February 3, 2023
दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीती सीरीज
दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो मैच जीतकर पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर ली थी. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि बुधवार की जीत उनके खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है. इस जीत से जीत का आत्मविश्वास निश्चित रूप से बढ़ा है. अब हम आगे की ओर देख रहे हैं.