SA vs NED, CWC 2023: नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से रौंदा, देखें तस्वीरें

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को दूसरा बड़ा उलटफेर देखने को मिला. नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया. इस वर्ल्ड कप में यह नीदरलैंड की पहली जीत है. इससे दो दिन पहले अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था.

By AmleshNandan Sinha | October 17, 2023 11:07 PM
undefined
Sa vs ned, cwc 2023: नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से रौंदा, देखें तस्वीरें 11

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला. नीदरलैंड ने धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 38 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए नीदरलैंड ने खराब शुरुआत के बावजूद 245 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 207 के स्कोर पर 42.5 ओवर में ऑलआउट हो गई.

Sa vs ned, cwc 2023: नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से रौंदा, देखें तस्वीरें 12

बारिश की वजह से खेल को प्रति पारी 43-43 ओवर का कर दिया गया था. कप्तान एडवर्ड ने 78 रनों की शानदार पारी खेली. 245 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में आठवें ओवर में लगा. तब टीम का स्कोर 36 रन था.

Sa vs ned, cwc 2023: नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से रौंदा, देखें तस्वीरें 13

उसके बाद नीदरलैंड के गेंदबाज हावी हो गए और 12 ओवर के अंदर चार टॉप बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. मैक्रो यानसेन और डेविड मिलर ने थोड़ी हिम्मत दिखाई, लेकिन कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना पाया. मिलर सबसे ज्यादा 43 रन बनाकर आउट हुए.

Sa vs ned, cwc 2023: नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से रौंदा, देखें तस्वीरें 14

नीदरलैंड के गेंदबाजों ने जहां अनुशासित गेंदबाजी का नजारा पेश किया, वहीं फिल्डिंग के मामले में टीम ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. खिलाड़ियों ने कई शानदार कैप पकड़े और आखिरकार दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को हरा दिया. इसी सीजन में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 400 से अधिक रन बनाए थे, लेकिन आज मुश्किल से 200 के आंकड़े को छू पाया है.

Sa vs ned, cwc 2023: नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से रौंदा, देखें तस्वीरें 15

इससे पहले स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी की मदद से नीदरलैंड ने 43 ओवर में आठ विकेट पर 245 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. कगिसो रबाडा, मार्को यानसेन और लुंगी एनगिडी ने अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाकर नीदरलैंड का स्कोर 34वें ओवर में सात विकेट पर 140 रन कर दिया. इन तीनों तेज गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए.

Sa vs ned, cwc 2023: नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से रौंदा, देखें तस्वीरें 16

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज हालांकि अंतिम ओवरों में रन प्रवाह रोकने में नाकाम रहे। उन्होंने अंतिम पांच ओवर में 68 रन लुटाए. एडवर्ड्स ने 69 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल हैं. उनके बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर अतिरिक्त रन (32) का रहा.

Sa vs ned, cwc 2023: नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से रौंदा, देखें तस्वीरें 17

एडवर्ड्स को निचले क्रम के बल्लेबाजों से अच्छा सहयोग मिला. उन्होंने रीलोफ वान डर मर्व (19 गेंदों पर 29 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की. दसवें नंबर के बल्लेबाज आर्यन दत्त ने नौ गेंद पर नाबाद 23 रन का योगदान दिया.

Sa vs ned, cwc 2023: नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से रौंदा, देखें तस्वीरें 18

रबाडा ने मैच की अपनी पहली गेंद पर ही विक्रमजीत सिंह (02) को आउट कर दिया जबकि यानसेन ने उनके सलामी जोड़ीदार मैक्स ओडोउड (18) को छह गेंद बाद पवेलियन का रास्ता दिखाया. रबाडा ने स्टार ऑलराउंडर बास डी लीडे (02) को पगबाधा आउट किया.

Sa vs ned, cwc 2023: नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से रौंदा, देखें तस्वीरें 19

इस तरह से नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के कारण नीदरलैंड की टीम संकट में दिख रही थी. एडवर्ड्स और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 26 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके वान डर मर्व ने जवाबी हमले की रणनीति अपनाई जो कारगर साबित हुई.

Sa vs ned, cwc 2023: नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से रौंदा, देखें तस्वीरें 20

एडवर्ड्स ने रबाडा पर पुल करके छक्का लगाया. उन्होंने स्पिनर केशव महाराज पर स्वीप और रिवर्स स्वीप करके रन बटोरे. इसके बाद आर्यन दत्त ने भी अपनी संक्षिप्त पारी में तीन छक्के लगाए.

Next Article

Exit mobile version