SA vs PAK: पाकिस्तान और द. अफ्रीका के बीच किंग्समीड डरबन में तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच किंग्समीड, डरबन में खेला गया. इस मैच में द. अफ्रीका ने पाकिस्तान को 11 रन से हरा दिया. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस मैच में 0 के स्कोर पर आउट हो गए. आईपीएल 2025 की नीलामी में बिकने वाले दूसरे सबसे कम आयु के खिलाड़ी में क्वेना मफाका ने बाबर को एंडिल सिमलेन के हाथों कैच कराया.
बाबर आजम के लिए यह साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. पहले उन्होंने वर्कलोड का हवाला देकर कप्तानी छोड़ी और अब पिछले 10 टी20 मुकाबले में एक भी पचासा नहीं मार पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो तीन मैचों में केवल 47 रन बना पाए थे. इस मुकाबले में भी वे 4 गेंद में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. क्वेना मफाका ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर बाबर आजम को कैच आउट करवाया. मफाका की शॉर्ट पिच गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी, जिसे बाबर ने अपर कट लगाने की कोशिश की. लेकिन उनका शॉट अनियंत्रित हो गया और वे सीधे थर्ड मैन पर एंडिल सिमलेन के हाथों कैच आउट हो गए.
IPL 2025 में तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने क्वेना
क्वेना मफाका इस बार 2025 के आईपीएल नीलामी में बिकने वाले तीसरे सबसे कम आयु के खिलाड़ी हैं. वे 18 साल 246 दिन के हैं. हालांकि वे 2024 में आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. इस बार उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.50 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा है. क्वेना इस साल के U19 विश्व कप के दौरान 21 विकेट लेकर चमके थे. इस बार सबसे कम आयु के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी रहे, जो 14 साल से कम आयु के हैं. उन्हें भी राजस्थान रॉयल्स ने ही 1.10 करोड़ में खरीदा है. जबकि दूसरे सबसे कम आयु के खिलाड़ी सी आंद्रे सिद्धार्थ हैं, जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 30 लाख की बेस प्राइस में अपनी टीम में जोड़ा. सिद्धार्थ 18 साल और 104 दिन के हैं.
मिलर के तूफान में उड़ गए पाकिस्तानी गेंदबाज
पहले टी20 मुकाबले में द. अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. शुरुआत में 10 रन के भीतर ही उसने अपने 2 विकेट गंवा दिए. लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर ने अपने उपनाम ‘किलर मिलर’ को सिद्ध करते हुए धुआंधार पारी खेली. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 40 गेंद में 8 छक्के और 4 चौकों की मदद से 82 रन ठोक दिए. उनके अलावा जॉर्ज लिंडे ने भी 24 गेंद में 48 रन की पारी खेली. इन दो पारियों की बदौलत अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 183 रन बनाए.
184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. 16 रन पर बाबर के आउट होने के बाद विकेट पर एक छोर पर टिके रिजवान ने बहुत धीमा खेल दिखाया. उन्होंने 64 गेंद में 73 रन बनाए लेकिन उनकी पारी भी काम न आई और पाकिस्तान 20 ओवर में 172 रन ही बना सका. बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरने वाल जॉर्ज लिंडे को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. लिंडे ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए.