SA vs PAK: पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदकर दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज पर किया कब्जा

SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. यह दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट में लगातार 7वीं जीत है. दक्षिण अफ्रीका का सामना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया से होगा.

By AmleshNandan Sinha | January 6, 2025 10:51 PM
an image

SA vs PAK: सोमवार को केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. पाकिस्तान ने दूसरी पारी में काफी शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वह काफी नहीं था. पहली पारी में 421 रन से पिछड़ने के बाद पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलने के लिए कहा गया. दूसरी पारी में वे कप्तान शान मसूद, पूर्व कप्तान बाबर आजम की बेहतरीन साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 478 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका को 58 रनों का लक्ष्य मिला और उन्होंने बिना विकेट गंवाए इसे हासिल कर लिया.

डेविड बेडिंगम ने खेली 30 गेंद पर 44 रनों की तेज पारी

दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है, जहां उसका सामना टीम इंडिया को हराने वाले ऑस्ट्रेलिया से होगा. पाकिस्तान के खिलाफ 58 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज डेविड बेडिंगम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और सिर्फ 30 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका ने महज 7.1 ओवर में यह मुकाबला जीत गया.

यह भी पढ़ें…

क्या गौतम गंभीर का रणजी ट्रॉफी अभियान महज दिखावा, गावस्कर ने दी बड़ी चेतावनी

‘हम वापस आएंगे…’, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद भारतीय स्टार का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल

दोहरा शतक जड़ने वाले रिकेल्टर की जगह ओपनिंग करने उतरे थे बेडिंगम

बेडिंगम ने रयान रिकेल्टन की जगह पारी की शुरुआत की, जिन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा था. रिकेल्टन को दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 615 रन के स्कोर में 259 रन की शानदार पारी खेलने के बाद फील्डिंग करते समय हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने 145 रनों की सराहनीय पारी खेलकर अपनी टीम की वापसी का प्रयास किया. मसूद की पारी का अंत तब हुआ जब उन्हें डेब्यू करने वाले 18 वर्षीय क्वेना मफाका ने पगबाधा आउट कर दिया.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

दक्षिण अफ्रीका जून में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार सात जीत के साथ उतरेगा. यह उनके टेस्ट इतिहास में दूसरी सबसे लंबी जीत का सिलसिला है. ऑस्ट्रेलिया इस सूची में पहले नंबर पर है, जिसके नाम 16 लगातार टेस्ट जीत हैं. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के नाम भी 9 लगातार टेस्ट जीत हैं, जो इस टीम ने मार्च 2002 से अगस्त 2003 के बीच हासिल की है.

Exit mobile version