SA vs SL: गेंद नहीं हाथ से निकला गोला है! श्रीलंकाई गेंदबाज की बॉल पर बल्ला ही टूट गया, देखें वीडियो

SA vs SL: श्रीलंका और द. अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में लाहिरू कुमारा (Lahiru Kumara) की एक तेज गेंद पर रबाडा का बल्ला टूट गया.

By Anant Narayan Shukla | December 7, 2024 8:57 AM

 SA vs SL: गेंद और बल्ले का खेल- क्रिकेट. हर बार बल्ले से लगकर गेंद ही सफर करती है. तेज गेंदबाज की तेजी भी गेंद ही दिखाती है. अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी मैच में सिराज ने 180 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. इसी बीच श्रीलंका और द. अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में गेंद ने बल्ले को ही तोड़ दिया. लाहिरू कुमारा की एक गेंद रबाडा का बल्ला ही उसके हैंडल से अलग कर दिया.

श्रीलंका और द. अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट सेंट जॉर्ज ओवल, ग्केबेरहा में खेला जा रहा है. द. अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लाहिरू कुमारा श्रीलंका की ओर से पारी का 90वां ओवर लेकर आए. उनकी चौथी गेंद पर स्ट्रइकर एंड पर बल्लेबाजी कर रहे रबाडा ने गेंद को रोकना चाहा. लेकिन गेंद को समझ न पाने के कारण उन्होंने हल्के हाथ से बल्ला आगे बढ़ाया और केवल एक हाथ से खेलने की कोशिश की. लाहिरू की गेंद ने बल्ले और उसके हैंडल की नाजुक जगह पर प्रहार किया और बल्ला हैंडल से अलग हो गया. वीडियो में देखें लाहिरू का कमाल.

लाहिरू की बल्ला तोड़ गेंद के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच खूब रस्साकशी चली. कुमारा की पांचवी गेंद पर रबाडा ने जोरदार चौका जड़ दिया. तमतमाए लाहिरू ने भी अंतिम गेंद पर तेज बाउंसर मारा, जिसके जवाब में रबाडा को सिर झुकाकर उसको सम्मान देना ही पड़ा. 

दूसरे टेस्ट मैच में द. अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 358 रन बनाए. अफ्रीकी टीम की ओर से रियान रिकलटन ने 101 रन बनाए तो काइल वेर्रिने ने नाबाद 105 रन बनाए. कप्तान टेंबा बावुमा ने भी 78 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से लाहिरू ही सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 विकेट लिए जबकि असिता फर्नांडो ने 3 और विश्वा फर्नांडो ने 2 विकेट निकाले. श्रीलंका ने भी बल्लेबाजी में जोरदार हाथ दिखाया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने भी 3 विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए हैं. श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने अपनी 42 रन की पारी की बदौलत टेस्ट में अपने 8000 रन पूरे किए.

Next Article

Exit mobile version