Loading election data...

16 मार्च 2012: यादों के झरोखों से, आज ही के दिन सचिन ने बनाया था शतकों का शतक

16 मार्च 2012 के दिन को कौन ऐसा क्रिकेट फैंस होगा जो भूल सकता है, वजह है आज ही के दिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकों का शतक लगाकर इतिहास रचा था

By Sameer Oraon | March 16, 2020 1:56 PM

16 मार्च 2012 के दिन को कौन ऐसा क्रिकेट फैंस होगा जो भूल सकता है, वजह है आज ही के दिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकों का शतक लगाकर इतिहास रचा था. मैदान था बांग्लादेश का शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम मीरपुर. उस दिन सचिन ने 147 गेंदों पर 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. यह सचिन के बल्ले से निकला 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक था उससे पहले कोई भी बल्लेबाज उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया था. उनके इस रिकॉर्ड तक पहुंचना आज भी हर बल्लेबाज के लिए एक सपना सा है.

फैंस को करना पड़ा था इस दिन के लिए लंबा इंतिजार

सचिन के शतकों के शतक के लिए फैंस को लंबा इंतिजार करना पड़ा था. उनके बल्ले से 99वां शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च 2011 को विश्व कप के दौरान बना था. इस मैच में सचिन ने बेहतरीन 111 रन की पारी खेली थी.

उसके बाद इस मुकाम तक पहुँचने में 1 साल 4 दिन का वक्त लग गए. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली लेकिन उस मुकाम तक पहुँचने में उनकी किस्मत साथ नहीं दे रही थी. इस मुकाम तक पहुंचने में उसे कुल 34 पारी लगी. आखिरकार ये इंतजार समाप्त हुआ मशरफे मुर्तुजा की गेंद पर.

यह बंग्लादेश के खिलाफ उनका पहला वनडे शतक था.

कुछ यूं बना था इतिहास

सचिन ने पारी की शुरूआत बेहद सधी हुई की. लेकिन शतक तक पहुंचते पहुंचते उनकी बल्लेबाजी की रफ्तार बेहद धीमी हो गई. आहिरकार वो शतक बना 138वीं गेंद पर जिसने उन्हें शतकों का बादशाह बना दिया. हालांकि उनकी ये पारी भारत को जी दिलाने में नाकाम रहीं और ये मैच बांग्लादेश 4 गेंद बाकी रहते 293 रन बनाकर यह मैच जीत लिया था.

आपको बता दें सचिन ही वो बल्लेबाज हैं जिसने वनडे इतिहास में सबसे पहले दोहरा शतक पूरा किया था, उन्होनें ये पारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेली थी, सचिन ने उस मैच में 147 गेंदों पर 200 रनों की पारी खेली थी.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में कौन किस नंबर पर

सचिन के 100 शतकों के रेकॉर्ड के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकी पॉन्टिंग (71), विराट कोहली (70) कुमार संगकारा (63), जैक कैलिस (62) का नंबर है. मौजूदा दौर में विराट कोहली सचिन के रेकॉर्ड के करीब पहुंचने के सबसे बड़े दावेदार हैं। विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं। इसमें से 43 तो उन्होंने वनडे इंटरनैशनल में लगाए हैं.

Next Article

Exit mobile version