सचिन तेंदुलकर ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल

तेंदुलकर को 50 प्रभावशाली लोगों की सूची में अमेरिकी अभिनेताओं ड्वेन जॉनसन और लियोनार्डो डि कैपरियो तथा अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा से ऊपर जगह मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2021 10:12 PM
an image

कंज्यूमर इंटेलिजेंस कंपनी ब्रांडवाच की वार्षिक शोध के अनुसार भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस साल ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल हैं.

दायें हाथ के महान बल्लेबाज तेंदुलकर को 50 प्रभावशाली लोगों की सूची में अमेरिकी अभिनेताओं ड्वेन जॉनसन और लियोनार्डो डि कैपरियो तथा अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा से ऊपर जगह मिली है.

Also Read: Sachin Tendulker की बेटी सारा तेंदुलकर की मासूमियत पर दिल हार बैठे कार्तिक आर्यन, चर्चा में आएं ये PHOTOS

अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट इस सूची में पहले नंबर पर हैं जबकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे स्थान पर हैं. शोध में तेंदुलकर को इस सूची में शामिल करने के लिए उनके वंचित तबके के लोगों के लिए सराहनीय काम, उनके लिए आवाज उठाने और उचित अभियानों के लिए आगे रहने, उनके काम के बाद उनके प्रेरित प्रशंसकों और उनके साझेदार ब्रांड के प्रासंगिक प्रभावशाली अभियानों का हवाला दिया गया.

Also Read: IND vs PAK: जब सचिन तेंदुलकर ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से खेला मैच

राज्यसभा सांसद और पूर्व भारतीय कप्तान तेंदुलकर एक दशक से अधिक समय से यूनिसेफ से जुड़े रहे हैं और 2013 में उन्हें दक्षिण एशिया का दूत नियुक्त किया गया. तेंदुलकर ने ग्रामीण और शहरी भारत दोनों जगह स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्रों में कई पहल का समर्थन किया है.

Exit mobile version