क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन सबसे खास, सचिन के अलावा इस दिग्गज खिलाड़ी ने भी आज जमाया था दोहरा शतक

भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में इतिहास रचते हुए वर्ल्ड क्रिकेट का पहला दोहरा शतक लगाया था. वहीं ठीक पांच साल बाद यानि साल 2015 में 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle) भी दोहरा शतक लगाया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2021 12:42 PM

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आज के दिन ही इतिहास रचा था. 24 फरवरी को क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर ने वह कारनामा कर के दिखाया था, जो इससे पहले कभी हुआ ही नहीं था. 11 साल पहले आज के ही दिन सचिन ने वनडे क्रिकेट में दुनिया का पहला दोहरा शतक जड़ा था. वहीं आज ही के दिन ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने (Chris Gayle) भी दोहरा शतक अपने नाम किया था.

बता दें कि भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में इतिहास रचते हुए वर्ल्ड क्रिकेट का पहला दोहरा शतक लगाया था. साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गये मुकाबले में सचिन मे 147 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 200 रन बनाये थें. उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाये थें. उन्होंने पाकिस्तान के सईद अनवर (194) का रिकॉर्ड तोड़ा था.

वहीं ठीक पांच साल बाद यानि साल 2015 में ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर क्रिस गेल भी दोहरा शतक लगाया था. क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ विश्व कप के इतिहास की पहली डबल सेंचुरी लगाई थी. यह एक बड़ा संयोग ही है कि गेल ने भी अपनी इस पारी में सचिन के बराबर ही 147 गेंदों का सामना किया था. गेल ने 147 गेंदों का सामना करते हुए 2015 रन बनाये थें.

Also Read: India vs England: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का उद्घाटन कार्यक्रम शुरू, जानें इससे जुड़ी दिलचस्प बातें

वनडे में दोहरे शतक –

  • 1. रोहित शर्मा (भारत) 264 रन, 2014

  • 2. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) 237* रन, 2015

  • 3. वीरेंद्र सहवाग (भारत) 219 रन, 2011

  • 4. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 215 रन, 2015

  • 5. फखर जमां (पाकिस्तान) 210* रन, 2018

  • 6. रोहित शर्मा (भारत) 209 रन, 2013

  • 7. रोहित शर्मा (भारत) 208* रन, 2017

  • 8. सचिन तेंदुलकर (भारत) 200* रन, 2010

Next Article

Exit mobile version