भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले चला सचिन और डेविड बेकहम का जादू, भारतीय खिलाड़ियों से मिले
भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच से पहले मैदान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के फेमस फुटबॉलर डेविड बेकहम का जलवा रहा.
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक ही फ्रेम में नजर आए. दोनों भारत और न्यूजीलैंड का मैच देखने यहां पहुंचे हैं.
मैच से पहले दोनों ही दिग्गज मैदान पर दिखे. दर्शकों में उनको देखने के लिए गजब का क्रेज था. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल वानखेड़े में खेला जा रहा है.
सचिन तेंदुलकर और डेविड बेकहम मैच से पहले अभ्यास के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से भी मिले. मोहम्मद सिराज को दोनों से बड़े गर्मजोशी से मिलते देखा गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने मंगलवार को ही पुष्टि कर दी थी कि दिग्गज फुटबॉलर बेकहम भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.
मैदान पर घुमकर सचिन और बेकहम ने दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. इस बीच दोनों ने मैदान पर फोटो भी खिंचवाई.
सचिन तेंदुलकर यूनीसेफ के शांतिदूत हैं और आईसीसी ने उन्हें वर्ल्ड कप के लिए ट्रॉफी दूत भी बनाया है. मैच से पहले हाथ में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सचिन मैदान पर पहुंचे फिर वह और बेकहम दोनों ने फोटो शूट कराया.
बेकहम को भारतीय टीम के साथ काफी समय बिताते देखा गया. उन्होंने जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सिराज से कुछ बातें भी की.
मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन अर्धशतक बनाने से चूक गए. रोहित 47 रन बनाकर आउट हुए.
भारत को दूसरा झटका तब लगा, जब दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 79 रन बनाकर चोटिल हो गए. उन्हें दर्द के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. श्रेयस अय्यर विराट कोहली का साथ देने क्रीज पर पहुंचे.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी. उसे फाइनल का टिकट मिलेगा. भारत लीग चरण में एक भी मुकाबला नहीं हारा है.