Sachin Tendulkar Double Century: आज भले ही रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, ईशान किशन और शुभमल गिल जैसे बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा हो, लेकिन इस फॉर्मेट में पहले दोहरे शतक को देखने के लिए विश्व क्रिकेट को 39 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था. फैंस के इस इंतजार को किसी और ने नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ही खत्म किया था. आज ही कि दिन 2010 में सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में यह कारनामा किया था और एकदिवसीय पारी में 200 रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर के कप्तान रूप सिंह स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों पर नाबाद 200 रनों शानदार पारी खेली थी. मास्टर-ब्लास्टर ने अपनी इस पारी में 25 चौके 3 छक्के जड़े थे. सचिन के दोहरे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 42.5 ओवर में सिर्फ 248 पर समेत दिया था. भारत ने यह मैच 153 रन के बड़े अंतर से जीता था. बीसीसीआई ने इस दिन को याद करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है.
🗓️ #OnThisDay in 2010
🆚 South Africa2⃣0⃣0⃣* 🫡
Relive the moment when the legendary @sachin_rt became the first batter in Men's ODIs to score a double century 👏👏pic.twitter.com/F1DtPm6ZEm
— BCCI (@BCCI) February 24, 2023
सचिन ने न सिर्फ पहली बार 200 रन का आकड़ा छूकर इतिहास रचा बल्कि वनडे क्रिकेट मे सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज सईद अनवर का रिकॉर्ड भी तोड़ा था. अनवर ने भारत के खिलाफ चेन्नई में साल 1997 को 194 रन की पारी खेली थी. लेकिन आज ही के दिन (24 फरवरी 2010) सचिन तेंदुलकर की वह पारी फैंस के बीच यादगार है.
Also Read: INDW vs AUSW: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का सपना, जानें टीम इंडिया की हार की 5 बड़ी वजह
मास्टर-ब्लास्टर की इस पारी के बाद मानो बल्लेबाजों को दोहरा शतक लगाने का रास्ता दिख गया. सचिन के दोहरे शतक के बाद वनडे में कुल 9 बल्लेबाजों ने डबल सेंचुरी जड़े, जिसमें से सबसे ज्यादा 6 भारतीय बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम 3 और वीरेंद्र सहवाग, शुभमन गिल और ईशान किशन के नाम 1-1 डबल सेंचुरी दर्ज है.
-
सचिन तेंदुलकर – 200
-
वीरेंद्र सहवाग – 219
-
रोहित शर्मा- 209
-
रोहित शर्मा -264
-
क्रिस गेल – 215
-
मार्टिन गप्टिल – 237
-
रोहित शर्मा – 208
-
फखर जमां – 210
-
ईशान किशन – 210