18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन तेंदुलकर लगातार 20वें साल बने यूनिसेफ के Goodwill Ambassador, बच्चों के कल्याण के लिए करेंगे काम

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, इतने वर्षों में यूनिसेफ के साथ काम करना शानदार रहा. टीम द्वारा किए गए प्रभावी कार्य की शानदार यादें हैं. बच्चों के सपनों को पंख लगाने की दिशा में किए गए प्रयास काफी संतोषजनक हैं. साझेदारी के अगले चरण को लेकर उत्सुक हूं.

महान बल्लेबाज भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar) रिकॉर्ड लगातार 20वें साल यूनिसेफ (UNICEF) के सद्भावना दूत बने रहेंगे. सचिन वंचित तबके के बच्चों के कल्याण के लिए काम करेंगे.

तेंदुलकर ने ट्वीट कर दी जानकारी

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, इतने वर्षों में यूनिसेफ के साथ काम करना शानदार रहा. टीम द्वारा किए गए प्रभावी कार्य की शानदार यादें हैं. बच्चों के सपनों को पंख लगाने की दिशा में किए गए प्रयास काफी संतोषजनक हैं. साझेदारी के अगले चरण को लेकर उत्सुक हूं.

Also Read: Sachin Tendulkar की बेटी Sara Tendulkar जल्द कर सकती हैं बॉलीवुड में डेब्यू? जानें लेटेस्ट अपडेट

सचिन को पहली बार 2003 में चुना गया था सद्भावना दूत

यह महान क्रिकेटर लंबे समय से यूनिसेफ के विभिन्न अभियानों से जुड़ा रहा है. उन्हें 2003 में पहली बार भारत में पोलियो उन्मूलन को बढ़ावा देने और जागरुकता फैलाने के लिए चुना गया था. यूनिसेफ के साथ लगभग दो दशक की साझेदारी में तेंदुलकर ने विभिन्न अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने विशेषकर वंचित तबके के बच्चों को बेहतर भविष्य देने के अभियानों में अहम योगदान दिया है.

सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर

सचिन तेंदुलकर महान क्रिकेटरों में गिने जाते हैं. उनके नाम कई रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिसे अबतक कोई नहीं तोड़ पाया. सचिन ने भारत ने लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 51 शतक, 6 दोहरा शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15921 रन बनाये. जिसमें सचिन का औसत 53.79 रहा है. इसके अलावा सचिन ने वनडे में 49 शतक, एक दोहरा शतक और 96 अर्धशतक की मदद से 18426 रन बनाया. वनडे में सचिन का औसत 44.8 का रहा है. एक मात्र टी20 में सचिन ने केवल 10 रन बनाया.

सचिन ने आईपीएल में भी आजमाया हाथ

सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में भी अपना हाथ आजमाया. सचिन ने मुंबई इंडियंस की ओर से 78 आईपीएल मैच खेले. जिसमें उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 2334 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें