Loading election data...

AUS vs AFG: सचिन तेंदुलकर का आशीर्वाद मिलते ही अफगानिस्तान ने बरपाया कहर, ऑस्ट्रेलिया चारों खाने चित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले अफगानिस्तान टीम को 'क्रिकेट के भगवान' माने जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का आशीर्वाद मिला. सोमवार को सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की.

By ArbindKumar Mishra | November 7, 2023 8:45 PM
undefined
Aus vs afg: सचिन तेंदुलकर का आशीर्वाद मिलते ही अफगानिस्तान ने बरपाया कहर, ऑस्ट्रेलिया चारों खाने चित 8

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने अपने प्रदर्शन से हैरान कर दिया है. लगातार 14 मैच हारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली अफगान टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटाकर तहलका मचा दिया है. भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अजय जडेजा का मेंटर के रूप में साथ मिलने के बाद ‘क्रिकेट के भगवान’ का आशीर्वाद लेकर अफगानिस्तान की टीम ‘शोले’ में बदल चुकी है.

Aus vs afg: सचिन तेंदुलकर का आशीर्वाद मिलते ही अफगानिस्तान ने बरपाया कहर, ऑस्ट्रेलिया चारों खाने चित 9

वर्ल्ड कप के 39वें मैच में अफगानिस्तान ने पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से चारों खाने चीत कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले अफगानिस्तान टीम को ‘क्रिकेट के भगवान’ माने जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का आशीर्वाद मिला. सोमवार को सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की.

Aus vs afg: सचिन तेंदुलकर का आशीर्वाद मिलते ही अफगानिस्तान ने बरपाया कहर, ऑस्ट्रेलिया चारों खाने चित 10

सचिन तेंदुलकर को अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों से लंबी बातचीत करते हुए देखा गया. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत से पहले शतकवीर इब्राहिम जादरान को बल्लेबाजी का टिप्स दिया था. इब्राहिम जरदान और नवीन-उल-हक ने सचिन से लंबी बातचीत की. अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों के साथ सचिन तेंदुलकर ने टीम मेंटर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा से भी बातचीत की और उन्हें टिप्स दिया था.

Also Read: World Cup: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पिलाया पानी, इब्राहिम जादरान ने कंगारुओं को जमकर धोया, 292 का टारगेट
Aus vs afg: सचिन तेंदुलकर का आशीर्वाद मिलते ही अफगानिस्तान ने बरपाया कहर, ऑस्ट्रेलिया चारों खाने चित 11

दरअसल सोमवार को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में जब अफगानिस्तान की टीम अभ्यास कर रही थी, तब सचिन तेंदुलकर वहां पहुंचे और खिलाड़ियों से बातचीत की. सचिन से मिलकर अफगान खिलाड़ी काफी खुश नजर आए.

Also Read: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए किया क्वालीफाई
Aus vs afg: सचिन तेंदुलकर का आशीर्वाद मिलते ही अफगानिस्तान ने बरपाया कहर, ऑस्ट्रेलिया चारों खाने चित 12

सचिन तेंदुलकर से मुलाकात का असर अफगानिस्तान की टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में दिखा. पहले अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों को जमकर धोया, फिर अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया.

Aus vs afg: सचिन तेंदुलकर का आशीर्वाद मिलते ही अफगानिस्तान ने बरपाया कहर, ऑस्ट्रेलिया चारों खाने चित 13

अफगानिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बौने साबित हुए. चाहे डेविड वॉर्नर हों या मैक्सवेल हों, सभी अफगानिस्तानी गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे. वॉर्नर 18 पर आउट हुए, तो ट्रैविस हेड अपना खाता भी नहीं खोल पाए. मिशेल मार्श 24 रन बनाए, जबकि लाबुशेन 14 रन ही बना पाए. जोश इंगलिस भी अपना खाता नहीं खोल पाए. मार्कस स्टोइनिस 6, तो मिचेल स्टार्क 3 रन पर राशिद खान के शिकार हो गए.

Aus vs afg: सचिन तेंदुलकर का आशीर्वाद मिलते ही अफगानिस्तान ने बरपाया कहर, ऑस्ट्रेलिया चारों खाने चित 14

सचिन से मिली बल्लेबाजी टिप्स का जादरान ने उठाया फायदा, जड़ दिया शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर से बल्लेबाजी के गुर सीखे, जिसका असर तुरंत ही देखने को मिला और वह अफगानिस्तान की तरफ से विश्व कप में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. जादरान ने नाबाद 129 रन बनाए जिससे अफगानिस्तान पांच विकेट पर 291 रन का चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. जादरान ने इसके बाद तेंदुलकर का आभार व्यक्त किया. जादरान ने रिकार्ड पारी खेलने के बाद कहा, मेरी सचिन तेंदुलकर के साथ अच्छी बातचीत हुई थी. उन्होंने अपने अनुभव साझा किए तथा मैंने मैच से पहले कहा था कि मैं सचिन तेंदुलकर की तरह बल्लेबाजी करूंगा. उनसे बात करके मुझे ऊर्जा और आत्मविश्वास मिला.

Next Article

Exit mobile version