13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sachin Tendulkar बनेंगे टीम इंडिया के बल्लेबाजी सलाहकार! डब्ल्यूवी रमन ने BCCI को दी सलाह

Sachin Tendulkar: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए महान सचिन तेंदुलकर को टीम इंडिया का बल्लेबाजी सलाहकार बनाने का सुझाव दिया गया है. डब्ल्यूवी रमन ने बीसीसीआई को यह सुझाव दिया है.

Sachin Tendulkar: टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद टीम की यह विदेशी जमीन पर पहली टेस्ट सीरीज है. टीम इंडिया के चीफ कोच की दौड़ में गंभीर के प्रतिद्वंद्वी डब्ल्यूवी रमन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को एक खास सलाह दी है. रमन ने ऑस्ट्रेलिया में गंभीर के कोचिंग स्टाफ में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulka) को शामिल करने का सुझाव दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए घरेलू टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई थी. इस वजह से ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तेंदुलकर को बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में शामिल करने की सलाह दी गई है.

Sachin Tendulkar: रमन ने क्या कहा

डब्ल्यूवी रमन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “मुझे लगता है कि अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की तैयारी के लिए टीम इंडिया को बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में सचिन तेंदुलकर की सेवाएं मिले तो इससे टीम को फायदा हो सकता है. अभी से लेकर दूसरे टेस्ट के बीच काफी समय है. इन दिनों सलाहकारों की नियुक्ति आम बात है. इस पर विचार करना उचित है.”

IND vs PAK: महिला अंडर-19 एशिया कप, भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

IND vs PAK: पाकिस्तान क्यों नहीं जाती भारतीय टीम, क्या हैं वे 5 बड़े कारण? 

Sachin Tendulkar: 22 नवंबर से शुरू होगा पहला टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच एक दिसंबर से होगा. इस प्रकार बीसीसीआई को रमन के सुझावों पर अमल करने के लिए लगभग तीन सप्ताह का समय मिल जाएगा. भारतीय बल्लेबाजों, खासकर अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन किया था. तीन टेस्ट मैचों में रोहित ने 91 और विराट ने 90 रन बनाए थे.

Sachin Tendulkar: भारत को जीत की सख्त जरूरत

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज जीतनी होगी. गौतम गंभीर ने चीफ कोच बनने के बाद अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट को सहायक कोच के रूप में अपने साथ रखा है. दोनों आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में उनके साथ थे. उन्होंने मोर्ने मोर्कल को गेंदबाजी कोच के रूप में भी लाया, जबकि टी दिलीप को क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में बरकरार रखा.

Sachin Tendulkar
Sachin tendulkar

Sachin Tendulkar: मुंबई इंडियंस के मेंटर हैं सचिन

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सचिन तेंदुलकर 2013 में अपने संन्यास के बाद से किसी भी रूप में टीम इंडिया को कोच या मेंटर नहीं रहे हँ. हालांकि, वह आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (एमआई) के साथ मेंटर के रूप में जुड़े रहे हैं. अब यह देखना मजेदार होगा कि बीसीसीआई रमन की सलाह पर क्या फैसला करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें