IND vs BAN: शुभमन गिल के लिए लकी साबित हुई तेंदुलकर की बेटी, सारा की मौजूदगी में खोला पचासे से खाता
टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने आज वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. बीमार होने के कारण गिल भारत के दो शुरुआती मुकाबले में नहीं खेल पाए थे. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मुकाबले में वह 16 के स्कोर पर आउट हो गए थे.
टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप में अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबल में गिल ने शानदार 53 रनों की पारी खेली. उन्होंने दूसरे सलामी जोड़ीदार कप्तान रोहित शर्मा के साथ 88 रनों की साझेदारी भी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को 256 के स्कोर पर रोक दिया. जवाब में रोहित और गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दी. गिल ने अपने 55 गेंद पर पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े. गिल शानदार फॉर्म में दिख रहे थे. बीमार होने के कारण गिल भारत के दो शुरुआती मुकाबलों से चूक गए थे. तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गिल 11 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए थे.
गिल ने पकड़े दो शानदार कैच
शुभमन गिल सितंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ भी चुने गए हैं. भारत और बांग्लादेश का मुकाबला देखने आज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी स्टेडियम पहुंची है. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि सारा, शुभमन की गर्लफ्रेंड हैं, हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है. गिल ने फिल्डिंग के दौरान आज दो शानदार कैच भी लपके.
रवींद्र जडेजा ने की किफायती गेंदबाजी
मैच की बात करें तो भारत ने शानदार शुरुआत के बावजूद बांग्लादेश को 50 ओवर में 256 के स्कोर पर रोक दिया. जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए. कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली. सबसे किफायती गेंदबाजी रवींद्र जडेजा ने की. उन्होंने 10 ओवर में केवल 38 रन लुटाए. बुमराह भी किफायती साबित हुए. उन्होंने अपने 10 ओवर में 41 रन दिए.
हार्दिक पांड्या हुए चोटिल
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत का एक बड़ा झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं और उन्हें मैच को बीच में छोड़कर मैदान के बाहर जाना पड़ा है. हार्दिक नौवां ओवर डाल रहे थे. तीसरी गेंद पर लिटन दास ने स्ट्रेट ड्राइव लगाया जिसे रोकने के प्रयास में हार्दिक का पैर मुड़ गया. मैदान पर मेडिकल टीम आई और उनके टखने पर टेप लगाया गया. लेकिन हार्दिक को चलने में परेशानी हो रही थी और वह आगे खेलने में असमर्थ थे. उनके बचे हुए तीन गेंद विराट कोहली ने फेंक और दो रन दिया.
Also Read: IND vs BAN: टीम इंडिया को बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या को लगी चोट, जाना पड़ा मैदान से बाहर