Vinod Kambli Net Worth: करोड़ों कमाने वाले विनोद कांबली आज पाई-पाई के मोहताज, हजार रुपये है रोज की कमाई
विनोद कांबली का गुजारा इस समय बीसीसीआई के मासिक पेंशन से चल रहा है. कांबली को बीसीसीआई से मिलने वाले 30 हजार रुपये के मासिक पेंशन से गुजारा करना पड़ रहा है. अपनी खराब हालत के बारे में खुद कांबली ने बताया.
टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर विनोद कांबली इस समय बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांबली पाई-पाई के मोहजात हो गये हैं. उनके पास इतने पैसे भी नहीं हैं, जिससे माया नगरी (मुंबई) में अपना गुजारा आसानी से कर पायें.
करोड़ों कमाने वाले विनोद कांबली आज कमाते हैं केवल 1000 रुपये रोजाना
विनोद कांबली जब टीम इंडिया के लिए खेलते थे, उस समय दिग्गज गेंदबाजों में उनका खौफ था. अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की कांबली जमकर धुलाई करते थे. विनोद कांबली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त हैं. दोनों ने साथ में टीम इंडिया में डेब्यू किया था. लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि सचिन तेंदुलकर देश ही नहीं दुनिया के सबसे धनी क्रिकेटर हैं. जबकि विनोद कांबली की कमाई अब रोजाना केवल 1000 रुपये की रह गयी है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कांबली की नेट वर्थ 1 से 1.5 मिलियन डॉलर के बीच है. एक डेटा के हिसाब से 2022 में उनकी सलाना कमाई केवल 4 लाख रुपये के करीब रह गयी है.
Also Read: क्या विनोद कांबली का करियर लाइफ़ स्टाइल से हुआ बर्बाद?
बीसीसीआई के मासिक पेंशन से चल रहा है कांबली का घर
विनोद कांबली का गुजारा इस समय बीसीसीआई के मासिक पेंशन से चल रहा है. कांबली को बीसीसीआई से मिलने वाले 30 हजार रुपये के मासिक पेंशन से गुजारा करना पड़ रहा है. अपनी खराब हालत के बारे में खुद कांबली ने बताया. उन्होंने खुद बताया कि वो इस समय बीसीसीआई से मिलने वाले पेंशन से अपना गुजारा कर रहे हैं. कांबली ने यह भी कहा कि बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर को उनके हालात के बारे में मालूम है, लेकिन वह उनसे कोई उम्मीद नहीं रखते. क्योंकि सचिन ने उनकी काफी मदद की है.
कोरोना ने कांबली को आर्थिक रूप से तोड़ दिया
कोरोना महामारी की वजह से कई लोग आर्थिक रूप से परेशान हुए. विनोद कांबली भी इस महामारी की मार से नहीं बच पाये. कुछ दिनों पहले उनके पास कमाई के कई साधन थे. कमेंट्री, फिल्मों में एक्टिंग, टीवी में क्रिकेट एक्सपर्ट, विज्ञापन से कांबली की करोड़ों की कमाई हो रही थी, लेकिन कोरोना काल में उनकी सारी कमाई रूक गयी और अब पाई-पाई के मोहताज हो गये.
सचिन तेंदुलकर ने विनोद कांबली की मदद
सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली बचपन के दोस्त रहे हैं. दोनों ने एक साथ 10वीं तक की पढाई की. 50 साल के विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर ने एक ही कोच गुरु रमाकांत आचरेकर से क्रिकेट की ट्रेनिंग ली. रमाकांत आचरेकर ने हमेशा माना था कि सचिन से कहीं अधिक विनोद कांबली में टैलेंट है. सचिन से अधिक आक्रामक खिलाड़ी थे विनोद कांबली. लेकिन कांबली टीम इंडिया के लिए अधिक समय तक नहीं खेल पाये और सचिन लगातार चमकते गये. स्थिति कांबली की लगातार खराब होती गयी. लेकिन सचिन ने अपने बचपन के दोस्त कांबली का कभी भी साथ नहीं छोड़ा. सचिन ने हमेशा कांबली की मदद की.
विनोद कांबली का क्रिकेट करियर
विनोद कांबली ने टीम इंडिया के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 4 शतक, 2 दोहरा शतक और 3 अर्धशतक की मदद से कुल 1084 रन बनाये. कांबली का टेस्ट में स्ट्राइक रेट 59.66 का रहा है. जबकि कांबली ने 2 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से वनडे में 2477 रन बनाये. वनडे में कांबली का स्ट्राइक रेट 71.94 का रहा है.