Loading election data...

आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने लगाया था अपना पहला शतक, 17 की उम्र में दिखाया था दम

सचिन ने 32 साल पहले (14 अगस्त 1990) आज ही के दिन पहला टेस्ट शतक लगाया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में ये शतक जड़ा था. यह उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की पहली सेंचुरी थी. सचिन ने 17 साल 112 दिन की उम्र में ही अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 11:24 AM

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के लिए आज का दिन बेहद खास है. 32 साल पहले (14 अगस्त 1990) आज ही के दिन सचिन ने पहला टेस्ट शतक लगाया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में ये शतक जड़ा था. यह उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की पहली सेंचुरी थी. सचिन ने 17 साल 112 दिन की उम्र में ही अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था. वे ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे. यह शतक इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने नाबाद 119 रन की अहम पारी खेली और मैच ड्रॉ रहा.

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर था मैच

कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृतव में भारतीय क्रिकेट टीम साल 1990 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर था. इसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 519 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के 179 और संजय मांजरेकर की 93 रन की पारी के दम पर भारत ने भी अपनी पहली पारी में 432 रन बनाए. सचिन ने भी पहली पारी में 68 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 320/4 के स्कोर पर घोषित कर दी थी. इसके बाद 408 रनों की बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का सफर आसान नहीं था. वैसे भी मैच की चौथी पारी में इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करना बेहद मुश्किल होता है.

Also Read: Sachin Tendulkar की बेटी Sara Tendulkar जल्द कर सकती हैं बॉलीवुड में डेब्यू? जानें लेटेस्ट अपडेट

सचिन ने शतक लगाकर किया था मैच ड्रॉ

भारत के लिए दूसरी पारी में सचिन ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 189 गेंदों पर 17 चौके की मदद से नाबाद 119 रन बनाए. इस मैच में एक समय भारत के लगातार विकेट गिरते चले जा रहे थे और 183 रन के स्कोर पर 6 विकेट गिर चुके थे. तब लग रहा था कि भारत यह टेस्ट बड़े अंतर से हार जाएगा. लेकिन सचिन और मनोज प्रभाकर के साथ मिलकर उन्होंने करीब ढाई घंटे बल्लेबाजी की और भारत पर हार के संकट से बाहर निकाला. सचिन के शतक से यह मैच ड्रॉ रहा. तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में सचिन ने 61 से अधिक की औसत से कुल 245 रन बनाए थे.

Next Article

Exit mobile version