Cricket World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले अफगानिस्तान की टीम से मिले सचिन तेंदुलकर
मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का एक अहम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला है. यह मैच दोनों टीमों के दशा और दिशा तय करेगी. दोनों ही टीमों में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मुकाबला जीतना ही होगा. अफगानिस्तान उलटफेर करने में माहिर है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) वैश्विक राजदूत सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व कप 2023 मुकाबले से पहले अफगानिस्तान टीम से मुलाकात की. मुकाबले की पूर्व संध्या पर अफगानिस्तान की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है. अफगानिस्तान ने अब तक कई उलटफेर कर अपने को सेमीफाइनल में पहुंचने के प्रबल दावेदारों के रूप में रखा है. जिस प्रकार से अफगानिस्तान अंतिम चार में जगह बनाने का सपना देख रहा है, सचिन का टीम से मिलना उनके प्रेरणा के स्तर को और बढ़ाने का काम करेगा. सचिन उनके अभ्यास सत्र के दौरान मैदान पर पहुंचे. टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर अजय जडेजा इस टीम के मेंटोर हैं.
राशिद ने बताया सपने जैसा
स्टार स्पिनर राशिद खान ने बताया कि यह पल उनके साथ-साथ पूरी टीम के लिए क्या मायने रखता है. उन्होंने क्रिकेटवर्ल्डकप.कॉम से कहा, ‘यह हर किसी के लिए एक विशेष क्षण है. यहां वानखेड़े में एक बहुत ही विशेष अवसर पर उनसे (सचिन तेंदुलकर) मिलना, मुझे लगता है कि यह एक अलग एहसास है. और निश्चित रूप से, इसने टीम के लोगों को बहुत सारी सकारात्मक ऊर्जा दी है. कई खिलाड़ियों के लिए उनसे मिलना एक तरह का सपना है.’
Also Read: विराट कोहली के 49वें शतक को मिला क्रिकेट के ‘भगवान’ का आशीर्वाद, सचिन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
सचिन को दिया धन्यवाद
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच से पहले टीम से मुलाकात के लिए सचिन को धन्यवाद दिया. राशिद ने कहा, ‘मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि यहां आने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं जानता हूं कि बहुत से लोग आपको देखकर क्रिकेट शुरू करते हैं और आप अफगानिस्तान में सभी के लिए एक आदर्श हैं. तो पूरे अफगानिस्तान की ओर से, यहां आने के लिए, हमारे साथ यह बहुत महत्वपूर्ण समय बिताने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे पूरा यकीन है कि इससे इन लोगों को बहुत सारी ऊर्जा मिलेगी, बहुत सारी सकारात्मक चीजें मिलेंगी. और आपसे मिलना एक सपना था हर किसी का.
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 6, 2023
अफगानिस्तान के दो लीग मुकाबले बाकी
अफगानिस्तान मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा और फिर शुक्रवार को अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. अफगानिस्तान इस समय अंक तालिका में छठे स्थान पर जरूर है, लेकिन उसके अंक सात मैचों के बाद न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बराबर हैं. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के अंक आठ मैचों के बाद 8 हैं. जबकि अफगानिस्तान ने केवल सात मैचों में 8 अंक हासिल कर लिए हैं.
Also Read: एंजेलो मैथ्यूज ने शकीब और शैन्टो को आउट कर लिया बदला, श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में गहमा-गहमी
अफगानिस्तान ने किया है बड़ा उलटफेर
अफगानिस्तान के अब तक के सफर की बात करें तो शुरुआती दो मुकाबलों में उसे बांग्लादेश और भारत से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान ने पूर्व चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया. फिर अफगानिस्तान को अपने चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामन करना पड़ा. इसके बाद इस टीम ने फिर वापसी की और पाकिस्तान, श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों के साथ नीदरलैंड को भी हराया.
📸📸: Snapshots from the legendary meet & greet with the legend Sachin Tendulkar. Thank you for your invaluable insights and words of wisdom, @sachin_rt! 🤩#AfghanAtalan | #CWC23 | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/r29preDywW
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 6, 2023
A Legendary Visit 🤩
The Legend @sachin_rt visited AfghanAtalan's Training Session this evening at the iconic Wankhede Cricket Stadium in Mumbai. He praised #AfghanAtalan’s recent success at the #CWC23 and shared his invaluable insights with them. 👍#WarzaMaidanGata pic.twitter.com/hdNFslu481
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 6, 2023
बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच में विवाद
बांग्लादेश ने आज एक विवादों भरे मैच में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है. बांग्लादेश पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. सोमवार को मैच में एंजेलो मैथ्यूज को लेकर बवाल हो गया. बांग्लादेशी कप्तान ने टाइम आउट की अपील की और मैथ्यूज को टाइम आउट होना पड़ा. जबकि क्रीज पर आते ही उनके हेलमेट का फीता टूट गया था, लेकिन बांग्लादेश ने खेल भावना नहीं दिखाई और उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा.