IND vs SA: बुमराह-शमी नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर को भाया टीम इंडिया का ये गेंदबाज, तारीफ में कह दी बड़ी बात
Mohammed Siraj: सचिन तेंदुलकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से बेहद इम्प्रेस हैं.
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेलना है, जिसके लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है. इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज भी टीम का हिस्सा हैं. मोहम्मद सिराज बहुत ही कम समय में टीम इंडिया के भरोसेमंद गेंदबाज बनते जा रहे हैं. उन्होंने कई मुश्किल मौकों पर टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने खासकर टेस्ट मैचों में छाप छोड़ी है. वहीं अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) ने मोहम्मद सिराज की तारीफ की है.
Thank you @sachin_rt sir for this . It is a huge motivation for me coming from you .. I will always do my best for my country .stay well sir https://t.co/3qJrCBkwxm
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) December 22, 2021
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपनी फुर्ती और तरोताजगी से भी पूर्व क्रिकेटर्स और विशेषज्ञों को इम्प्रेस करने में कामयाब रहे हैं. इस लिस्ट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है. सचिन ने ‘बैकस्टेज विद बोरिया’ कार्यक्रम में सिराज की जमकर तारीफ की. इस शो में सचिन ने सिराज को लेकर कहा कि “उसके पैरों में स्प्रिंग है और मुझे ये देखना पसंद है. आप देख सकते हैं कि वह बेहद ऊर्जावान रहते हैं. सिराज उन गेंदबाजों में से हैं, जिनकी तरफ देख आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि वह दिन का पहला ओवर डाल रहे हैं या फिर आखिरी.
Also Read: Omicron: बीसीसीआई हुआ परेशान, IPL 2022 के लिए टीम मालिकों के साथ जल्द करेगा बैठक
सचिन तेंदुलकर ने इस शो में आगे कहा कि सिराज हमेशा आप पर हावी रहेंगे. वह प्रोपर तेज गेंदबाज हैं और उनकी बॉडी लैंग्वेज काफी सकारात्मक है. वह पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी करते हैं, जो मुझे देखना पसंद है. वहीं क्रिकेट के भगवान के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर सिराज भी फुले नहीं समाए. सिराज ने ट्वीट कर कहा कि इस तारीफ के लिए शुक्रिया सचिन सर. आपसे इस तरह की तारीफ मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है. मैंने अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ करूंगा. स्वास्थ रहिए सर.