‘तेंदुलकर साहब कहते हैं कि 15-40 ओवर बोरिंग हैं?’, जडेजा ने सचिन के ‘वनडे बोरिंग’ पर ली चुटकी

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में मौजूदा वनडे फॉर्मेट के बारे में बोलते हुए कहा था कि 15-40 ओवर के बीच यह अपनी रफ्तार खोता जा रहा है और बोरिंग हो रहा है. जिसपर उनके पूर्व साथी और पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा ने मजाक उड़ाते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By Sanjeet Kumar | March 21, 2023 10:45 AM
an image

Sachin Tendulkar ODI Cricket: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में वनडे क्रिकेट को दिलचस्प बनाने के लिए इसमें बड़े बदलाव करने के सुझाव दिए थे. उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट बोरिंग होता जा रहा है और यह खेल 15-40 ओवर के बीच अपनी रफ्तार खो रहा है. ऐसे में इस फॉर्मेट में बदलाव किया जाना चाहिए. वहीं, अब सचिन के साथ खेल चुके और भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने इस स्थिति का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि टीमों को अब मैच को 40 ओवर तक ले जाने में कोई दिलचस्पी ही नहीं है.

‘तेंदुलकर साहब कहते हैं कि 15-40 ओवर बोरिंग हैं’: जडेजा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दो वनडे मैचों की बात करते हुए अजय जडेजा क्रिकबज पर मजाक में कहा कि, ‘तेंदुलकर साहब ने कहा कि 15-40 ओवर के बीच खेल बोरिंग हो रही है, लेकिन यहां तो ये खिलाड़ी कह रहे हैं कि हम 40वें ओवर तक भी नहीं खेलेंगे.’ बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, जिसमें दोनों टीमें 40वें ओवर से पहले ऑल आउट हो गई और दूसरी पारी भी 40 ओवर से पहले खत्म हो गई थी.

जिसपर जडेजा ने क्रिकबज पर मजाक में कहा कि, ‘मास्टर ने अपना बयान दिया है, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन बात यह है कि जिन्होंने खेला है उन्होंने इसे स्वीकार किया है. उन्होंने 15वें से 40वें ओवर के बीच उस खेल को रोक दिया है. वे वहां तक ​​भी नहीं जा रहे हैं. सभी समस्याएं जो हमारे पास पूर्वाअनुमानित और बोरिंग थीं, वे सभी अब दूर हो गई हैं.’

वनडे के मौजूदा फॉर्मेट में होना चाहिए बदलाव: सचिन

इससे पहले सचिन ने मौजूदा वनडे फॉर्मेट के बारे में बोलते हुए कहा था कि ‘हर पारी में अब दो नई गेंद मिलती है, जिससे रिवर्स स्विंग पूरी तरह से खत्म हो जाती है, क्योंकि 30 ओवर के बाद ही गेंद स्विंग होना शुरू करती है. अगर हम 40 ओवर के मैच की बात करें तो इससे भी कुछ नहीं बदलेगा, क्योंकि हमारे पास 20 ओवर बाद एक नई गेंद होगी. मुझे लगता है कि मौजूद फॉर्मेट गेंदबाजों के लिए थोड़ा मु्श्किल है. फिलहाल यह बहुत अधिक अनुमानित होता जा रहा है. 15-40 ओवर के बीच यह अपनी रफ्तार खोता जा रहा है और बोरिंग हो रहा है.

Also Read: IND vs AUS: टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा तीसरा वनडे, नहीं तो हो सकता है ये बड़ा नुकसान
रवि शास्त्री ने भी दी थी सलाह

गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी वनडे क्रिकेट के फॉर्मेट में बदलाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि इसे 40-40 ओवर का कर देना चाहिए. हालांकि, सचिन इस बात से पूरी तरह सहमत नहीं हैं और उन्होंने कहा है कि इसे 50 ओवर में भी रोचक बनाया जा सकता है.

Exit mobile version