टी- 20 विश्व कप को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कह दी ये बड़ी बात

चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को कहा कि टी20 विश्व कप कराने का फैसला ऑस्ट्रेलिया को लेना है

By Sameer Oraon | June 14, 2020 7:44 AM

चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को कहा कि टी20 विश्व कप कराने का फैसला ऑस्ट्रेलिया को लेना है क्योंकि वही तय कर सकता है कि अक्टूबर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट की मेजबानी वह कर सकता है या नहीं. आईसीसी को अभी इस पर फैसला लेना है लेकिन अब आस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस महामारी पर लगभग काबू पाने के बाद इसके आयोजन की संभावना प्रबल हुई है.

तेंदुलकर ने ‘आज तक’ चैनल से कहा ,‘‘ यदि हम टी20 विश्व कप की बात करें तो मुझे लगता है कि यह फैसला ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को लेना है कि वह टूर्नामेंट करा सकते हैं या नहीं. ” उन्होंने कहा कि आर्थिक पहलू पर गंभीरता से विचार किए जाने की जरूरत है.

Also Read: अक्टूबर में आईपीएल मुश्किल, सितंबर में श्रीलंका में संभव : गावस्कर

उन्होंने कहा ,‘‘ वित्तीय और अन्य पहलुओं पर गौर करना जरूरी है. यह कठिन फैसला है लेकिन क्रिकेट हो रहा है और यही सबसे बड़ी बात है. ” उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला का भी स्वागत किया. गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप की वजह से ही आईपीएल टल गया है. उनको लेकर अब भी संदेह जारी है. अगर आईसीसी की अगले होने बैठक में को फैसला लिया जाता है तब ही ये साफ हो पाएगा या नहीं.

लेकिन कई खिलाड़ियों का मानना है कि अगर टी-20 विश्व कप नहीं होता है तो इसके स्थान पर सितंबर और अक्टूबर माह में कराया जा सकता है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना था कि हम टी-20 विश्व कप का आयोजन नहीं कर सकते.

लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री का ये बयान आता है कि स्टेडियम में 25 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति में टी- 20 विश्व कप का आयोजन हो सकता है.

इसलिए ऐसे में आईपीएल की संभावना थोड़ी से कम जरूर हो गई है लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ये साफ कर दिया है कि हमलोग आईपीएल को लेकर हर विकल्प की तलाश में हैं, जरूरत पड़ी तो हम खाली स्टेडियम में भी आईपीएल का आयोजन करा सकते हैं. उसके इस बयान के बाद क्रिकेट फैंस भी आईपीएल के आयोजन को लेकर उम्मीद जताने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version