Loading election data...

Sachin Tendulkar ने 11 साल पहले रचा था इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज

Sachin Tendulkar 100 centuries: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2012 में 114 रनों की पारी खेल इतिहास रचा था. मास्टर ब्लास्टर का अंतरराष्ट्रीय करियर का यह 100वां शतक था. सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

By Sanjeet Kumar | March 16, 2023 12:04 PM

Sachin Tendulkar 100th Century records: भारतीय लीजेंड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 11 साल पहले आज ही के दिन इंटनेशनल क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जिसको आज के समय में तोड़ पाना लगभग असंभव है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 16 मार्च 2012 को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 100वां शतक लगाया था. मास्टर ब्लास्टर ने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 114 रनों की पारी खेलकर यह इतिहास रचा था. इसी के साथ सचिन क्रिकेट के इतिहास में शतकों का शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे और उनका यह रिकॉर्ड अब भी कायम है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

99वें शतक से 100वें शतक तक पहुंचने के लिए करना पड़ा था लंबा इंतजार 

सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ 147 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्के की मदद से यह 114 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. सचिन का यह वनडे में 49वां शतक था और इससे पहले वह टेस्ट में 51 शतक लगा चुके थे. मास्टर ब्लास्टर को अपने 99वें शतक से 100वें शतक तक पहुंचने में लगभग एक साल तक का लंबा इंतजार करना पड़ा. इस दौरान वे कई बार नर्वस नाइंटी का शिकार हुए थे. लेकिन, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 16 मार्च 2012 को खेले गए मैच में शतक जड़कर 100 शतकों का रिकॉर्ड बना दिया. इससे पहले सचिन ने साल 2011 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करियर का 99वां शतक जड़ा था.


सचिन तेंदुलकर का इंटरनेशनल करियर

आपको बता दें कि सचिन ने अपने 24 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 463 वनडे में 18,426 रन बनाए, जिसमें 49 शतक शामिल थे और 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक की मदद से 15,921 रन बनाए. सचिन तेंदुलकर ने इसके अलावा एक टी-20 मैच भी खेला है. उन्होंने कुल 664 इंटरनेशनल मैचों में 34,357 रन बनाए हैं, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस दौरान सचिन ने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए. बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 16 नवंबर 2013 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना आखिरी मैच खेला था. यह मैच उनके टेस्ट करियर का 200वां टेस्ट था. जबकि दिसंबर 2012 में ही उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

Also Read: Sachin Tendulkar ने आज ही के दिन वनडे में जड़ा था ऐतिहासिक दोहरा शतक, खत्म किया 39 साल का लंबा इंतजार
विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन का यह रिकॉर्ड

सचिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 75 शतक लगाए हैं. वह एकमात्र मौजूदा खिलाड़ी हैं जो सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 71 शतकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100

विराट कोहली (भारत) – 75

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71

कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 63

जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62

Next Article

Exit mobile version