भारत बनाम श्रीलंका मैच से पहले वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण
भारत और श्रीलंका के बीच दो नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत होगी. इस मैच से पहले एक नवंबर को इस स्टेडियम में महान सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. सचिन ने अपना आखिरी मुकाबला भी इसी स्टेडियम में खेला था. एक स्टैंड भी उनके ही नाम पर है.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) भारत बनाम श्रीलंका मैच से एक दिन पहले बुधवार को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण करेगा. कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले तेंदुलकर के लिए मशहूर वानखेड़े स्टेडियम हमेशा खास रहा है. 200 टेस्ट के अनुभवी तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. तेंदुलकर के पास शानदार 15,921 टेस्ट रन और 18,426 वनडे रन हैं. वह खुद भी अनावरण समारोह में उपस्थित रहेंगे.
सचिन की प्रतिमा को दिया जा रहा अंतिम रूप
वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यह प्रतिमा स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर स्टैंड के पास एमसीए द्वारा स्थापित की गई है. यह प्रतिमा उनके जीवन के 50 वर्षों को समर्पित है. इस साल अप्रैल में उन्होंने अपना 50वां जन्मदिन मनाया. एक नवंबर को प्रतिमा के अनावरण समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहेंगे.
Also Read: World Cup 2023 Points Table: श्रीलंका पर शानदार जीत के बाद पाकिस्तान से आगे निकला अफगानिस्तान
वानखेड़े में ही सचिन ने खेला था आखिरी मुकाबला
सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम में ही खेल को अलविदा कहा था. इस स्टेडियम का एक स्टैंड उनके नाम पर समर्पित है. दो दशकों के सफल करियर के बाद, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने नवंबर 2013 में वानखेड़े में अपना 200वां और अंतिम टेस्ट खेला.
#WATCH | Maharashtra | Final touches being given to the statue of Cricket legend Sachin Tendulkar at Wankhede Stadium. The statue has been installed by MCA (Maharashtra Cricket Association) near Sachin Tendulkar Stand at the stadium. The statue is dedicated to the 50 years of his… pic.twitter.com/w1BmTJNsuJ
— ANI (@ANI) October 31, 2023
वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शानदार प्रदर्शन
मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो मेजबान टीम लगातार छह गेम जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है. टीम ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. भारत ने अपने छह में से पांच मुकाबले चेज करते हुए जीता है. पिछले दिनों भारत ने एक लो स्कोरिंग मैच में इग्लैंड जैसी टीम को 100 रनों से हराया.
Also Read: world cup : भारत की टीम नेट प्रैक्टिस में बहा रही पसीना, 2 नवंबर को श्रीलंका के साथ भिड़ंत
पांच मैच में चेज करते हुए जीता है भारत
चेजमास्टर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को दूसरी पारी में पांच जीत दिलाई, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ एक जीत भी शामिल है जो चार विकेट और दो ओवर शेष रहते जीती गई थी. इस बीच, 1996 के चैंपियन श्रीलंका की टीम अफगानिस्तान से हार के बाद परेशान है और वह मजबूत भारत के सामने कहीं भी नहीं टिक पाएगी. इसी बार एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 50 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था.