24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vinod Kambli की हालत गंभीर, सचिन तेंदुलकर से फैंस ने लगाई मदद की गुहार

Vinod Kambli की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति से चिंतित प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनके अच्छे दोस्त और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से मदद की गुहार लगाई.

Vinod Kambli की तबीयत खराब हो रही है और इस दिग्गज क्रिकेटर को ठीक से चलने में भी दिक्कत हो रही है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. 52 वर्षीय कांबली को कुछ कदम चलने में भी दिक्कत हो रही थी, लेकिन तभी लोगों ने उनकी मदद की. प्रशंसकों ने उनके दोस्त सचिन तेंदुलकर से मदद की गुहार लगाई है.

Vinod Kambli लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं

कांबली खड़े नहीं हो पा रहे थे, तभी वहां मौजूद लोगों ने उनकी मदद की. हालांकि, प्रभात खबर इस बात की पुष्टि नहीं कर सका कि यह क्लिप असली है या नहीं और यह हाल ही में रिकॉर्ड की गई है या नहीं. कांबली लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. 2013 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और एक पुलिस अधिकारी उन्हें अस्पताल ले गए थे. उन्हें एंजियोप्लास्टी के लिए सर्जरी करवानी पड़ी.

वायरल वीडियो के बाद प्रशंसकों ने कांबली के दोस्त सचिन को टैग करते हुए उनसे उनकी मदद करने का आग्रह किया है.

Sachin Tendulkar और Vinod Kambli थे बचपन के दोस्त

सचिन और कांबली बचपन के दोस्त थे और साथ में खूब क्रिकेट खेला करते थे. जब महान दक्षिणपंथी ने मास्टर ब्लास्टर पर अपने संघर्ष के दिनों में उनकी मदद नहीं करने का आरोप लगाया तो उन्होंने बातचीत बंद कर दी. हालांकि, कांबली ने माफी मांगी और दोनों ने अपने मतभेद भी भुला दिए.

Image 79
Vinod kambli and sachin tendulkar

Also Read: फैन ने जिम्बाब्वे के Sikandar Raza से पाकिस्तान के लिए खेलने को कहा, रजा ने दिया दिलचस्प जवाब

कांबली ने 104 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 32.59 की औसत से 2477 रन बनाए, जिसमें 14 अर्द्धशतक और दो शतक शामिल हैं. उन्होंने 17 टेस्ट मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं. कांबली ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और 2011 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें