21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Century On Birthday: अपने जन्मदिन पर इन दो भारतीय खिलाड़ियों ने जड़ा है शतक, जानें नाम

कोहली सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में 49 शतक के रिकॉर्ड को छूने वाले है. ऐसे में आइए हम चर्चा करते है दोनों स्थिति को जोड़कर कर यानी शतक वह भी अपने जन्मदिन पर. भारत के दो ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने जन्मदिन पर शतक जमाया है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का लीग मैच आज ईडेन गार्डेन्स में खेला जा रहा है. यह मुकाबला कई मायनों में अहम है. लेकिन, सबसे अधिक अहमियत दी जा रही भारत के चेज मास्टर और किंग कहे जाने वाले विराट कोहली के जन्मदिन की. ऐसा इसलिए भी क्योंकि कोहली सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में 49 शतक को छूने के दरवाजे पर खड़े है. ऐसे में आइए हम चर्चा करते है दोनों स्थिति को जोड़कर कर यानी शतक वह भी अपने जन्मदिन पर. भारत के दो ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने जन्मदिन पर शतक जमाया है.

इस रिकॉर्ड पर विस्तार से बात करें तो ऐसे दो भारतीय बल्लेबाज है जिन्होंने अपने जन्मदिन पर शतक लगाया है. और इस सूची में भारत के दो बल्लेबाज है. पहला नाम है क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का, वहीं दूसरा नाम है भारत के ही खिलाड़ी और एक समय में सचिन तेंडुलकर के करीबी दोस्तों में से एक विनोद कांबली का. तो आइए जानते है कि दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड…

भारत की तरफ से अपने जन्मदिन पर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज का नाम है विनोद कांबली, जिन्होंने राजस्थान के जयपुर में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जमाया था. 18 जनवरी 1993 को कांबली ने अपने जन्‍मदिन पर वनडे इंटरनेशनल में शतक जमाकर खास उपलब्धि हासिल की थी. उन्‍होंने जयपुर में इंग्‍लैंड के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या और रॉस टेलर ही ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने अपने जन्‍मदिन पर वनडे इंटरनेशनल में शतक जमाए.

सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में 24 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जमाया था. मास्टर ब्लास्टर सचिन ने तेज तर्रार 134 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में उम्मीद है कि विराट कोहली भी अपना शतक अपने जन्मदिन पर लगा पाएंगे क्योंकि वह खबर लिखे जाने तक 73 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है और अच्छी तय में नजर आ रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें