सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, सहित विदेशी खिलाड़ियों ने भी दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी और विराट कोहली सहित क्रिकेट के कई सितारों ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले एथलीट और विदेशी क्रिकेटरों ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 6:43 PM

सोशल मीडिया पर बहुत कम उपस्थिति दर्ज कराने वाले महेंद्र सिंह धोनी से लेकर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सहित कई खिलाड़ियों ने भारत को 76वें स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने भी आजादी की शुभकामनाएं दी हैं. भारत के सबसे सफल कप्तानों में से धोनी सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं लेकिन उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पिछले दो वर्षों में पहली बार इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर बदली.

धोनी ने संस्कृत में लिखा संदेश

धोनी ने तिरंगे के साथ तस्वीर डाली और संस्कृत में कैप्शन लिखा. आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफियां जीतने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान धोनी ने लिखा, ‘धन्य अस्मि भारतवेन’. उन्होंने इसका हिंदी और अंग्रेजी अनुवाद भी साथ में दिया है. धोनी ने लिखा है, ‘भाग्य है मेरा मैं एक भारतीय हूं.’ पूर्व भारतीय कप्तान और धोनी के प्रशंसक विराट कोहली ने भी इसके बाद ट्विटर पर अपनी तस्वीर बदली और उसमें तिरंगा लगाया. उन्होंने लिखा, ‘75 गौरवशाली वर्ष. एक भारतीय होने पर गर्व है. सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद.’

Also Read: महेंद्र सिंह धोनी ने आज ही के दिन 2020 में की थी संन्यास की घोषणा, टीम इंडिया के अब तक के सबसे सफल कप्तान
सचिन ने तिरंगे के साथ शेयर की तस्वीर

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर तिरंगे के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं वीरेंद्र सहवाग एक पेंटिंग बनाते दिखे. उन्होंने तिरंगे की पेंटिंग शेयर करते हुए लिखा कि न पूछो जमाने को कि क्या मेरी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं. हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए, दिल दिया है …जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए. स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को अनेक शुभकामनाएं.


डेविड वॉर्नर ने भी दी शुभकामनाएं

भारत स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी भारत को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलकर भारत में अपने कई प्रशंसक बनाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इनमें शामिल हैं. वॉर्नर ने तिरंगे की तस्वीर के साथ लिखा, ‘भारत में हमारे परिवार और दोस्तों के लिए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.’

Also Read: एमएस धोनी ने दी खास सलाह और हरभजन सिंह ने की कमाल की गेंदबाजी, टर्बनेटर ने सुनायी 2011 विश्व कप की कहानी

एथलीटों ने ऐसे दी शुभकामनाएं

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की पूर्व कप्तान और पुणे में जन्मी लिसा स्टालेकर ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की. उन्होंने लिखा, ‘जितना भी मैं उस देश की यात्रा करती हूं जहां मेरा जन्म हुआ उतना ही मुझे स्वतंत्रता से पहले और बाद के समय के बारे में जानने को मिलता है. एक उज्जवल भविष्य का निर्माण.’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘भारत गर्व करो और लंबा खड़े रहो. आप सभी के लिए एक बेहतर कल का निर्माण कर रहे हैं.’ अभिनव बिंद्रा, पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, सानिया मिर्जा, रोहित शर्मा, शिखर धवन, मिताली राज, हार्दिक पंड्या सहित देश के अन्य खिलाड़ियों ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी

Next Article

Exit mobile version