17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजेदार वाकया : जब वीरू-तेंदुलकर ने मिलकर बनाया सौरभ गांगुली को उल्लू

भारतीय क्रिकेट में एक समय वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की तूती बोलती थी. तीनों मैदान पर क्रिकेट का काफी आनंद लेते थे. ड्रेसिंग रूम में भी हंसी मजाक का सिलसिला चलता रहता था. एक बार वीरू और सचिन ने मिलकर दादा को उल्लू बनाया था.

सौरभ गांगुली के साथ का मजेदार वाकया सामने आया है, जिसमें पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर दादा का पोपट बनाया था. वीरेंद्र सहवाग ने एक प्राइवेट चैनल पर इसका खुलासा किया. सहवाग ने बताया कि वह और सचिन तेंदुलकर स्पोर्ट्स शूज कंपनी Adidas के ब्रांड अंबेसडर थे. एक बार वह, सचिन और सौरभ गांगुली एकसाथ थे.

https://www.facebook.com/reel/3460876497462892

सचिन के साथ मिलकर सहवाग ने दादा को बनाया उल्लू

इस दौरान तीनों Toilet गए और वहीं सचिन तेंदुलकर को शरारत सूझी. उन्होंने सहवाग से कहा कि आओ दादा का पोपट बनाते हैं. तुम बस मेरी हां में हां मिलाना और फिर देखो. सचिन ने सौरभ गांगुली को उल्लू बनाने के लिए अडिडास की एक टीशर्ट का जिक्र किया. मजाक में सचिन से कहा-वीरू अडिडास की जर्मनी से जो टीशर्ट आई हैं, ये कमाल की हैं. इस बार वीरू ने कहा-हां पाजी उनका स्टफ शानदार है. इतना कहकर दोनों वॉशरूम से बाहर निकल गए.

गांगुली ने कंपनी को कर दिया फोन

सहवाग ने बताया कि उनकी बातें सौरभ गांगुली सुन रहे थे. दोनों के बाहर जाते ही दादा ने कंपनी में फोन किया कि जर्मनी से जो टीशर्ट आई हैं, वो मुझे भी भिजवाओ. इसके बाद मजाक बनने लगा. कंपनी ने सचिन और वीरेंद्र को फोन कर पूछा कि हमने तो कोई ऐसी टीशर्ट आपको नहीं दी. फिर दादा को पता चला कि दोनों ने मिलकर उनका पोपट बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें