WTC फाइनल को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कप्तान रोहित शर्मा को दी चेतावनी, टीम संयोजन पर कह दी बड़ी बात
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए कप्तान रोहित शर्मा को चेतावनी दी थी. उन्होंने टीम संयोजन को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं. भारत पिछली बार फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया था.
ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत ने भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है. भारत को अहमदाबाद में खेले गये अंतिम टेस्ट में जीत की जरूरत थी. हालांकि यह मुकाबला ड्रॉ रहा. लेकिन जैसे ही न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को हराया, भारत फाइनल में पहुंच गया. क्योंकि अब और कोई दावेदार नहीं बचा.
रोहित शर्मा को सचिन की सलाह
इंदौर टेस्ट में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया पिछले महीने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचा था. जून में लंदन के प्रतिष्ठित ओवल क्रिकेट ग्राउंड में दोनों टीमें एक बार फिर टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी. मैच के लिए भारत के संभावित संयोजन पर अटकलें पहले ही शुरू हो चुकी हैं. एक कार्यक्रम के दौरान, महान पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी मार्की संघर्ष के लिए भारत की संभावनाओं के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को चेतावनी दी.
Also Read: सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिया बड़ा बयान, ‘मास्टर ब्लास्टर’ ने वनडे के बारे में कही यह बात
टीम संयोजन महत्वपूर्ण
तेंदुलकर ने ओवल में एक संतुलित टीम होने के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने न केवल ऊपरी परिस्थितियों बल्कि पांच दिनों के मौसम के पूर्वानुमान पर भी विचार किया. उन्होंने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि टेस्ट क्रिकेट में आपको अगले पांच दिनों तक परिस्थितियों को समझना होगा और उसके अनुसार टीम का चयन करना होगा. हमने अच्छा खेला है और हमारे पास एक अच्छी टीम है, एक संतुलित टीम है.
वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहेगा भारत
तेंदुलकर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सही संतुलन बनाने के लिए टीम में अतिरिक्त स्पिनरों को रखना एक कप्तान के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा. मैं सिर्फ भारत के नजरिए से सोच रहा हूं कि ऑस्ट्रेलियाई लोगों को वह करने दें जो वे करना चाहते हैं. हमारे पास बहुत अच्छा मौका है. बता दें कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में भी फाइनल में पहुंचा था, लेकिन वहां न्यूजीलैंड से हार गया था. इस बार भारत के पास चैंपियन बनने का मौका है. फाइनल 7-11 जून के बीच होगा.