21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडियन लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन तेंदुलकर इंडियन लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे. आयोजकों ने इस बात की जानकारी दी. सचिन मैदान पर एक बार फिर एक्शन में दिखेंगे. पिछले सीजन में इंडियन लीजेंड्स ने ही इस सीरीज को जीता था. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता के लिए इस सीरीज का आयोजन किया जाता है.

मुंबई : दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के दूसरे सत्र में मौजूदा चैंपियन इंडिया लीजेंड्स की अगुवाई करेंगे. आयोजकों ने गुरुवार को यह घोषणा की. यह टूर्नामेंट 10 सितंबर से 22 दिन तक विभिन्न स्थलों पर खेला जायेगा. टूर्नामेंट का पहला मैच कानपुर में होगा जबकि रायपुर में दोनों सेमीफाइनल और फाइनल खे जायेगा.

ये टीमें लेंगी हिस्सा

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिन दो अन्य स्थानों पर मैच खेले जायेंगे उनमें इंदौर और देहरादून शामिल हैं. टूर्नामेंट में इस बार न्यूजीलैंड लीजेंड्स की टीम भी भाग लेगी. देश और विश्व भर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के मुख्य उद्देश्य के साथ खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता में भारत और न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें भी हिस्सा लेंगी.

Also Read: सचिन तेंदुलकर ने झारखंड की बेटियों लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की पर लिखा बड़ा पोस्ट, आप भी देखें
अनुराग ठाकुर ने कही यह बात

इस सीरीज को भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय का समर्थन हासिल है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि रोड सेफ्टी विश्व सीरीज सामाजिक बदलाव में अहम भूमिका निभायेगी तथा सड़क और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों का नजरिया बदलने के लिए आदर्श मंच के रूप में काम करेगी.’

नितिन गडकरी ने कही यह बात

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘रोड सेफ्टी विश्व सीरीज क्रिकेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए बहुत अच्छी पहल है. हम चाहते हैं किस देश का प्रत्येक व्यक्ति जागरूक रहें और सड़क से जुड़े सभी नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करें. इसके लिए हमें लोगों में जागरूकता पैदा करनी है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह सीरीज इसमें अहम भूमिका निभायेगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें